विदेशियों के वो कौन से गुण हैं जो भारतीयों में कम देखने को मिलते हैं? जानिए

समय के पाबंद – केवल भारत मे लोग देर से आने का बहाना बनाते हैं। वहाँ न गाड़ी पंक्चर होती है न पेट मे दर्द। पूरा आफिस ठीक समय पर आता है और अपने समय पर जाता है। बॉस को तेल लगाने के लिए बिना मतलब के कोई खाली नही बैठता।

आफिस के बाद कोई ऑफिसियल कॉल नहीं- कार्यालय के बाद का समय व्यक्ति का अपना समय होता है, वो शाम को न तो फोन लेना पसंद करते हैं और न ही फोन करना।

काम के समय पूरी तरह समर्पित- आफिस की कोई गप शप नहीं, बस केवल काम। न कोई तेरी मेरी में रहते हैं। न किसी की बुराई, न अच्छाई।

पार्टी करने की आदत- weekends पर ज़्यादातर लोग पार्टी करते हैं, क्लब जाते हैं, नाचते गाते हैं। जबकि हम भारतीय केवल मूवी देखते हैं या कहीं रेस्त्रां में खाना खाते हैं।

अनुशासन और प्रबन्धन- ज़्यादातर विदेशी कंपनियों में आपको बेहतर प्रबंधन और अनुशासन देखने को मिलेगा। उनकी कार्यशैली, हर चीज़ का तुलनात्मक अध्ययन और रिसर्च बहुत बेहतर होती है। जबकि हम भारतीयों में एक ही इंसान से सभी तरह के काम करवाने का दबाव।

कार्यक्षेत्र और व्यक्तिगत जीवन में तालमेल- चूंकि वो बेहतर प्रबंधन में माहिर हैं इसलिए उनके ऊपर खुद को साबित करने का दबाव हम भारतीयों से कम होता है। शायद इसीलिए वो निजी जीवन मे बेहतर सामंजस्य बैठा पाते हैं।

साफ सफाई की आदत- अपने वातावरण के प्रति विदेशी बहूत ज़्यादा सजग रहते हैं। “चलता है यार” जैसी आदत उनमे न के बराबर होती है।

हालांकि कई क्षेत्रों में हम भारतीय भी किसी से कम नहीं हैं और दुनियाभर में अपना लोहा मनवा चुके हैं, लेकिन दुर्भाग्य से हमारा प्रबंधन बहुत खराब रहता है। इसीलिए कुछ व्यक्तियों या कंपनियों को छोड़ दें तो ज़्यादातर लोग जीवन मे ज़्यादा सफल नही हो पाते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *