विराट कोहली को मिला उनका ‘लापता’ खिलाड़ी, 8 साल बाद मैदान पर उतरा RCB का कोहिनूर कौन है ये खिलाड़ी? जानिए

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन का आगाज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस (Royal Challengers Bangalore vs Mumbai Indians) के बीच मुकाबले के साथ हुआ. टॉस जीतकर आरसीबी (RCB) के कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने गेंदबाजी का फैसला किया. इस मैच में जब उनसे पूछा गया कि क्‍या प्‍लेइंग इलेवन उतारने जा रहे हैं तो उन्‍होंने एक ऐसा नाम भी उसमें लिया जो बेहद चौंकाने वाला था.

चौंकाने वाला इसलिए क्‍योंकि ये खिलाड़ी आरसीबी के लिए करीब आठ साल से ‘लापता’ था. इस ऑलराउंडर का नाम है डेनियल क्रिस्चियन (daniel christian). डेनियल आठ साल पहले आरसीबी का हिस्‍सा रह चुके हैं और इतने लंबे वक्‍त बाद अब जाकर वो दोबारा अपनी पुरानी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए मैदान पर उतरे हैं.

विराट कोहली के लिए डेनियल क्रिस्चियन किसी कोहिनूर से कम नहीं हैं. वो इसलिए क्‍योंकि ये ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज गेंद से कहर बरपाने में तो माहिर है ही, साथ ही बल्‍ले से भी धमाल मचाने की काबिलियत रखता है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2021 के आगाज मुकाबले से पहले डेनियल क्रिस्चियन ने लीग में 40 मैच खेले हैं. इनमें 17.84 की औसत और 119.25 की स्‍ट्राइक रेट से 446 रन बनाने के अलावा उन्‍होंने 34 विकट भी लिए हैं. डेनियल ने इससे पहले साल 2011, 2012, 2013, 2017 और 2018 में आईपीएल में हिस्‍सा लिया था. डेनियल क्रिस्चियन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए पिछली बार साल 2013 के सीजन में हिस्‍सा लिया था. तब उन्‍होंने टीम के लिए सिर्फ दो ही मैच खेले थे.

आईपीएल में ऐसा रहा है डेनियल क्रिस्चियन का प्रदर्शन

इनमें उन्‍होंने 2011 में 14 मैचों में 11 विकेट लिए तो 2012 में 7 मैचों में 8 विकेट हासिल किए. 2013 में उन्‍हें 2 ही मैच खेलने का मौका मिला जिनमें वो कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए. 2017 में 13 मैचों में डेनियल के नाम 11 विकेट रहे जबकि 2018 में 4 मैचों में उन्‍होंने 4 बल्‍लेबाजों का शिकार किया. जहां तक डेनियल क्रिस्चियन के ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के लिए किए गए प्रदर्शन की बात है तो उन्‍होंने देश के लिए 19 वनडे मैच में 273 रन बनाने के अलावा 20 विकेट भी हासिल किए हैं. वहीं ऑस्‍ट्रेलिया के लिए उन्‍होंने 16 टी20 मैचों में भी हिस्‍सा लिया, जिसमें उन्‍होंने 11 विकेट लिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *