विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, सौरभ गाँगुली कि कप्तानी को लेकर दीपदास जी ने कहीं ये बड़ी बातें

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी दीपदास ने बिराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और सौरभ गाँगुली कि कप्तानी को लेकर कुछ महत्वपूर्ण बातों का जिक्र किया हैं. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरभ गाँगुली, महेंद्र सिंह धोनी और बिराट कोहली में सबसे बेहतर कप्तान किसको घोषित करना चाहिए के बिषय में भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के आकर्षण के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें कहीं हैं-

          दीपदास जी का मानना है भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरभ गाँगुली ने अपनी कप्तानी में टीम को एक शानदार लेवल तक ले कर गये और फिर महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कुशलता और समझदारी से टीम इंडिया को अगले लेवल तक पहुचाने में सफलता प्राप्त कि और अब बिराट कोहली टीम को आगे बढाने का ने नेतृत्व कर रहे हैं। 

             उनका मानना है कि बिराट कोहली, सौरभ गाँगुली और महेंद्र सिंह धोनी में से किसी एक को बेहतर घोषित करना उचित नहीं है क्योंकि तीनों ने अलग- अलग परिस्थितियों में कप्तानी की हैं और टीम को आगे बढाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है इन सब चीजों को देखते हुए किसी एक को बेहतर ठहराना उचित नहीं है। 

सन् 1971 में ही भारत टेस्ट क्रिकेट में नम्बर 1 बन गया था- दीपदास

         दीपदास ने अपने हाल ही के एक साक्षात्कार में जो कि स्पोर्ट्स टाइगर शो ( आफ द फील्ड) में बताया कि अगर हम भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी के बारे में बात करते हैं तो हम अजीज वाडेकर जैसे खिलाड़ी के बारे में बात नहीं करते हम क्यों भूल जाते हैं कि 1971 के दशक में भारत ने घरेलू मैदान से बाहर जाकर इग्लैंड कि धरती पर इग्लैंड और वेस्टइंडीज को हराकर दो बड़ी सीरीज में जीत हासिल की थी. उनका मानना है कि भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में 1971 में ही नम्बर 1 बन गयी थी। 

  अपने इस साक्षात्कार में उन्होंने कपिल देव कि तारीफ करते हुए कहाँ कि कपिल देव जी ने अपनी कप्तानी में विश्वकप जिताया इसके साथ ही उन्होंने ने सुनिल गावस्कर और मंसूर अली जैसे बड़े खिलाड़ियों को भी सम्मान पूर्वक याद किया उन्होंने ने कहा कि भारत के पास इन जैसे खिलाड़ियों और कप्तानों कि विरासत हैं। 

       दीपदास जी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेट और विकेटकीपर है इन्होंने ने 8 टेस्ट मैच और 5 वन्डे मैच भारत के लिए खेला है और वर्तमान समय में कमेन्टेटर का कार्य कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *