वीरेंद्र सहवाग या मैथ्यू हेडन में से बेहतर सलामी बल्लेबाज कौन था? जानिए आप भी

मैथ्यू हैडिन और विरेन्द्र सहवाग दोनों ही अपने अपने समय के दो बेहतरीन आक्रामक और निडर ऑपनर रहे हैं |आपके सवाल ने निश्चित रूप से दो बेहतरीन बल्लेबाजो के बीच तुलना का पूछा हैं |जब भी बात हैडिन और सहवाग में से एक को चुनने की आती हैं तो यह किसी के लिए परेशानी का सबब बन जाती हैं |चलिए दोनों के बीच तुलना से देखते कि कौन अच्छा बल्लेबाज और क्रिकेटर रहा है |(नोट – दोनों के बीच तुलना तथ्यों तथा मेरे विचार के आधार पर हो रही हैं)

सबसे पहले यदि दोनो के टेस्ट के आकड़े देखे तो लगभग सभी में दोनों एक दूसरे के समकक्ष ही दिख रहे हैं लेकिन एक जगह जहां पर विरेन्द्र सहवाग बाजी मार रहे हैं वो है टेस्ट का स्ट्राइक रेट |हेडिन का जहां टेस्ट में स्ट्राइक रेट 60.11 हैं वही सहवाग का 82.23 हैं |किसी भी बल्लेबाज की आक्रामकता सिद्ध करने के लिए स्ट्राइक रेट के आकड़े काफी है |मेरे अनुसार टेस्ट क्रिकेट में सहवाग हैडिन की तुलना में ज्यादा आक्रामक और निडर बल्लेबाज थे |अब यदि वनडे में दोनों के आकड़े देखे तो सहवाग औसत को छोड़कर किसी भी मामले में हैडिन से पीछे नहीं दिख रहे हैं |निश्चित रूप से सहवाग वनडे क्रिकेट में भी हैडिन से आगे ही दिख रहे हैं |

साथ ही साथ यदि दोनों क्रिकेटरो के गेंदबाजी आकड़े भी देखे तो यहा तो दोनों में कोई टक्कर दिख ही नहीं रही हैं |जहां सहवाग ने टेस्ट में 40 और वनडे मे 96 विकेट अपने नाम किए हैं तो वही इस मामले में हैडिन का कॉलम दोनों जगह खाली ही है |

मेरे अनुसार सहवाग और हैडिन में से सहवाग एक निडर और आक्रामक बल्लेबाज के साथ साथ एक बेहतरीन क्रिकेटर भी है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *