व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए Self Destructing Messages नाम का नया फीचर किया लांच

WhatsApp अपने यूजर्स के अनुभव को लगातार बेहतर बनाने पर काम कर रहा है। इसके लिए आए दिन नए अपडेट भी लाता ही रहता है। आपको यह भी बता दे कि व्हाट्सएप को फेसबुक ने पिछले साल खरीद लिया था इसलिए अब इसका मालिकाना हक फेसबुक के पास है, अब कंपनी WhatsApp यूजर्स की सुविधा के लिए एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है जिसमें किसी को किया गया मैसेज 5 सें 10 सेकेंड में गायब हो जाएगा। कंपनी ने इसका नाम Self Destructing Messages फीचर रखा है। 

Whatsapp. Com: जानें WhatsApp के नए फीचर की डिटेल्स: मैसेज को डिलीट करने के लिए यूजर 5 सेकेंड से लेकर 1 घंटे तक का समय चुन सकता है। आपको यह भी बता दें कि फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग फेज में है। इसकी टेस्टिंग ग्रुप मैसेज के लिए जारी है। इसे इंडीविजुअल मैसेज के लिए भी तैयार किया जाएगा या नहीं इसकी जानकारी फिलहाल अब तक नहीं मिली है।

जब यूजर इस फीचर को इनेबल कर देगा तो उसके बाद से भेजे गए हर मैसेज पर यह फीचर अप्लाई होगा। इसका सीधा मतलब यह है कि यह फीचर किसी एक मैसेज पर काम नहीं करेगा। WABetaInfo की एक रिपोर्ट की मानें तो कोई भी यूजर अपने मैसेज के एक्सपायर या डिसएपीयर होने का समय खुद ही तय कर पाएगा। 

ऐसा फीचर Snapchat में भी है।

Facebook. Com

WABetaInfo पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अगर मैसेज एक बार गायब हो जाता है तो वो पूरी तरह से गायब हो जाएगा। इसके बाद मैसेज को कोई भी ट्रेस नहीं कर पाएगा। मैसेज डिलीट होने के बाद उसकी जगह This message was erased लिखा आएगा।

Facebook. Com

वॉट्सऐप का यह फीचर फिलहाल सभी यूजर्स को उपलब्ध नहीं होगा।वॉट्सऐप का यह फीचर फिलहाल ऐंड्रॉयड बीटा वर्जन के लिए आया है।इस फीचर को बीटा वर्जन नंबर 2.19.348 पर रोलआउट किया गया है। जिन यूजर्स ने खुद को गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के लिए रजिस्टर किया है, वह लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करके इस फीचर का मजा ले सकते हैं। जल्दी ही कंपनी अपने सभी यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इसे उपलब्ध करावा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *