शनि की नज़रों से बचना है तो जूते-चप्पल का रखें ध्यान

अकसर हम अपनी हर छोटी-छोटी चीज़ों पर ध्यान देते हैं, लेकिन जूते-चप्पलों पर नहीं… क्यों सही कहा ना मैंने… दरअसल, जूते व चप्पलों से संबंधित कुछ ऐसी बातें हैं जिनका ध्यान न रखने पर आपको बहुत सारी अनचाही समस्याओं से रूबरू होना पड़ सकता है।

ध्यान रखें कि आप जब भी बाहर से आते समय घर के दरवाजे पर ही अपने जूते-चप्पल उतार दिया करें। इससे बाहरी गंदगी और धूल घर में नहीं आती और घर भी साफ -सुथरा रहता है।

आप चाहे तो इसके लिए अपने दरवाजे के पास एक शू-रैक भी रख सकते हैं। यूं तो यह काफी प्राचीन परंपरा है जिसे सिर्फ एक रूढि़वादिता नहीं माना जा सकता बल्कि यह साइंटिफिक फैक्ट भी है। घर में जूते रखने के लिए एक स्थान बनाए, जहां पर परिवार के सभी सदस्य अच्छे ढंग से अपने जूते पहनें और उतारें।

बता दें कि जिन लोगों के घर में जूते इधर-उधर बिखरे रहते हैं, वहां शनि देव की अशुभता का प्रभाव रहता है। बहुत कम लोग यह जानते हैं कि शनि को पैरों का कारक माना गया है, इसलिए पैरों से सम्बद्ध रखने वाली किसी भी वस्तु को साफ़-सुथरा और यथाक्रम ही रखना चाहिए।

आइए बताते हैं जूते-चप्पलों को लेकर क्या रखना चाहिए ध्यान
• कभी किसी से जूते गिफ्ट में ना लें अन्यथा उसका अभाग्य आपके भाग्य का नाश कर देने में देरी नहीं करेगा।

• वहीं, टूटे-फूटे जूते-चप्पल पहनने से बचा करें, क्योंकि इससे अभाग्य बढ़ता है। हमेशा साफ-सुथरे और सुंदर फुटवियर ही पहना करें, इससे गुडलक हमेशा आपके साथ रहेगा।

• यही नहीं, कभी भी जूते-चप्पल पहनकर खाना ना खाएं। क्योंकि इससे दुर्भाग्य में वृद्धि होती है।

• जान लें कि वास्तु के अनुसार घर के ईशान कोण (उत्तर-पूर्वी) में भूलकर भी जूते-चप्पल नहीं रखने चाहिए।

• रसोई में हमेशा नंगे पैर ही प्रवेश करना चाहिए। इस बात का भी ध्यान रखें कि आपकी रसोई व्यवस्थित, शुद्ध और साफ-सुथरी हो। कहते हैं कि ऐसी रसोई में देवी-देवता अपना स्थाई वास बना लेते हैं जिससे घर में कभी भी धन, सकारात्मकता और सुख-समृद्धि की कमी नहीं रहती।

• बता दें कि जूते-चप्पल का गुमना शुभ शकुन माना जाता है। बड़े-बुजुर्गों की मानें तो इससे अशुभ ग्रह शुभ होते हैं लेकिन जब व्यक्ति शनि की नजरों में आता है तो उसके जूते-चप्पल या तो गुम होने लगते हैं अथवा बहुत जल्द टूट जाते हैं।

यही नहीं, कई बार तो अकस्मात लंबी यात्राएं भी करनी पड़ जाती हैं। शनिवार को जूते-चप्पल का दान करना बहुत शुभ माना जाता है विशेषतौर पर चमड़े के जूते चप्पल। शनिवार की शाम जूते का दान ज़रूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *