शूर्पणखा के पति का नाम क्या था? जानिए

शूर्पनखा महान ऋषि विश्वा की पुत्री तथा रावण कुम्भकरण और विभीषण की बहन थी, जो अत्यंत बुद्धिमान गुणवती कन्या होने के साथ-साथ मछली के समान आखों वाली थी

इसलिए उसका नाम मीनाक्षी भी था। किन्तु शूर्पनखा के नाखून नुकीले तथा बड़े बड़े थे इसीकारण उसे शूर्पनखा कहा जाने लगा।

पौराणिक धर्म ग्रंथों के आधार पर बताया जाता है, कि शूर्पनखा ने राक्षसी कुल में जन्म लिया था किंतु वह वास्तव में एक श्रापित अप्सरा थी

जो अपने श्राप के कारण धरतीलोक पर राक्षसी का रूप धारण किए भगवान दर्शन के लिए आतुर थी।

Image result for शूर्पणखा के पति का नाम क्या था?

जब शूर्पनखा विवाह के योग्य हुई तो वह सुंदर होने के साथ-साथ एक अत्यंत बुद्धिमान युवती भी थी। इसलिए शूर्पनखा का विवाह दैत्य राक्षस कालिकेय के पुत्र विद्युतजीव्ह के साथ किया गया

क़्योकी विघुतजीव्ह भी एक शक्तिशाली तथा पराक्रमी दैत्य राक्षस था तथा समस्त पृथ्वीलोक और पाताल लोक का अधिपति बनना चाहता था। वह भी लंका के रावण के समान अत्यंत बलवान पराक्रमी तथा युद्ध नीति में निपुण था।

एक बार जब रावण तथा कालिकेय का आमना-सामना हुआ तब भीषण युद्ध हुआ इस युद्ध में शूर्पनखा का पति विधुतजीव्ह भी था, जबकि रावण यह जानता था, कि वह उसकी बहिन शूर्पनखा का पति है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *