सड़क (रोड) के बीच में पेड़ क्यों लगाई जाती हैं ? जानिए

डिवाइडर पर पेड़-पौधे क्यों लगाए जाते हैं : जब आप कई भी जाते हैं तो आपने ये देखा होगा कि सड़क हमेशा से दो भागों में बंटी होती है, जिस पर एक तरफ से लोग आते हैं और दूसरी तरफ से जाते हैं। वहीं इन दोनों सड़को के विभाजनों के बीच में डिवाइडर होता है और ज्यादा तर डिवाइडर में पेड़-पौधे और कई तरह के फूलों के पौधे लगाते हैं।

और सच कहें तो इस को चलती गाड़ी में देखा आपकी आंखों को काफी सुकून और शांदी देता है। साथ ही पेड़-पौधों में ढ़के ये डिवाइडर काफी अच्छे भी लगते हैं, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि डिवाइडर के ऊपर ये तमाम तरहर के पेड़-पौधे क्यों लगाए जाते हैं।

 आज हम आपको बताते हैं कि सड़क के बीच डिवाइडर पर पेड़-पौधे क्यों लगाये जाते हैं। ड़क के बीचो-बीच डिवाइडर पर पेड़ लगाने का भी एक बहुत बड़ा कारण होता है। जैसे पेड़ से बेहतर प्रकाश को कोई नहीं रोक सकता। यह देखा गया है कि जब भी रात में सड़कों पर गाड़ियां चलती है, तो सामने वाली गाड़ी की लाइट दूसरी तरफ से आने वाली गाड़ी पर पड़ती हैं और दोनों गाड़ियों के टकराने का भी डर रहता है तो इसी लाइट को बांटने के लिए डिवाइडर पर पेड़ पौधे लगाए जाते हैं। दरअसल, लाइट को एक ही दिशा में आने से रोकने के लिए इन पेड़-पौधे को डिवाइडर पर लगाए जाते हैं।

साथ ही सड़क पर प्रदूषण को कम करने के लिए भी डिवाइडर पर पेड़-पौधे लगाना अच्छा माना जाता है और डिवाइडर पर पेड़ पौधे लगाने से पशु डिवाइडर के ऊपर चढ नहीं सकते, जिससे पशुओं के साथ भी दुर्घटना से बच जाते हैं। आपने ये दाख ही होगा कि ज्यादातर रात में कई सड़को पर पशु या कोई बड़ा जानवर घुमते फिरते मिल ही दिख ही जाते हैं जिस से कई बार हादसे भी हो जाते हैं। इन्हीं हादसों को रोकने के लिए भी कांटेदार पेड़ लगाए जाते है जिस से ये जानवर सड़क न पर कर सकें। इसके अलावा ऐसा भी कहा जाता है कि सड़क के बीच में डिवाइडर लगाए जाने के बहुत से कारण है।

जैसा की आप सभी जानते हैं कि पेड़ पौधे आज के बदलते पर्यावरण के प्रदूषण को कम करने के लिए काफी मददगार साबित होते हैं और रोड बनाने के लिए बड़ी संख्या में पेड़ पौधों का बलिदान दिया जाता है, जिसकी भरपाई के लिए डिवाइडर के बीचो-बीच पेड़-पौधे लगाकर उस नुकसान को कम किया जाता हैं। साथ ही ऐसा भी कहा जाता है कि पौधे कार्बनडाई ऑक्साइड अपनी तरफ खिचते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं, तो इसलिए रोड के बीच में पेड़ पौधों को लगाए जाते हैं चाकि वो गाड़ियों से निकलने वाले धूंए के रूप में कार्बनडाइ ऑक्साइड को पौधे अपनी तरफ खिचलते हैं, जिससे वायु प्रदूषण कम होता है। साथ ही पेड़ पौधों से रोड़ भी सुंदर बना रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *