सैमसंग ने 2 स्मार्टटीवी Samsung Crystal 4K UHD 2020 और Unbox Magic 3.0 सीरीज़ को भारत में किया लॉन्च

सैमसंग ने भारत में 32 इंच से लेकर 75 इंच तक के नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत 20,900 रुपये से शुरू होती है। सेमसंग कंपनी ने Unbox Magic 3.0 सीरीज़ के तहत 32 और 43 इंच के टीवी व Crystal 4K UHD सीरीज़ के तहत कंपनी पांच स्क्रीन साइज़ 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच के स्मार्ट टीवी को मार्केट में उतारा है।

नए स्मार्ट टीवी में सैमसंग के Bixby और ऐमजॉन एलेक्सा जैसे वॉइस असिस्टेंट का सपॉर्ट दिया गया है। इसके अलावा इनमें पर्सनल कंप्यूटर, कॉन्टेंट गाइड, म्यूजिक सिस्टम, ऑटो हॉटस्पॉट, लाइव कास्ट और होम क्लाउड जैसे ढेर सारे दमदार फीचर्स के साथ बाजार में उतारा गया हैं।

सेमसंग कंपनी ने Crystal 4K UHD स्मार्ट टीवी में क्रिस्टल टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया है, जो डायनामिक क्रिस्टल डिस्प्ले, क्रिस्टल 4K प्रोसेसर और कॉन्टेंट को 4K क्वॉलिटी में दिखाने में सपोर्ट करती है। कंपनी ने दावा किया है कि इस सीरीज़ में दी गई ड्यूल LED बैकलाइटिंग बेजोड़ कंट्रास्ट और पिक्चर क्वालिटी काफी बेहतर दिखाती है।

इनमें मल्टी-व्यूइंग तकनीक भी मौजूद है जो स्क्रीन को दो हिस्सों में बांट देती है और दोनों ही स्क्रीन के लिए अलग-अलग वॉल्यूम कंट्रोल मिलते है। सैमसंग अनबॉक्स मैज़िक 3.0 रेंज 32 और 43 इंट स्क्रीन साइज़ में उपलब्ध है। यह कई यस असिस्टेंट के साथ आता है, जिसमें Amazon Alexa और Samsung का Bixby शामिल हैं। इस टीवी में Auto Hot Spot और Live Cast जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया हैं। इसके अलावा इसमें एक पर्सनल कम्प्यूटर मोड भी दिया गया है, जिसके जरिए आप इसका इस्तेमाल यूज़र डॉक्यूमेंट और अन्य कामों को क्लॉड के जरिए कर सकता है।

सैमसंग ने इसमें लाइव ऐप जैसे यूट्यूबस, ऐमजॉन प्राइम, नेटफ्लिक्स, डिज्नी+हॉटस्टार, जी5, इरोज नाउ, सोनीलिव, वूट आदि को शामिल किया हैं। इसके अलावा टीवी के रिमोट में नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन प्राइम और Zee5 के लिए डेडिकेटेड बटन को शामिल किया गया है। इसके साथ यूजर्स को Office 365 की फ्री सब्सक्रिप्शन और 5GB तक की क्लाउड स्टोरेज को शामिल किया गया है।

सेमसंग कंपनी नई स्मार्ट टीवी बाजार में लेकर आई है जिसमें क्रिस्टल UHD सीरीज के तहत कंपनी पांच स्क्रीन साइज 43 इंच माॅडल की कीमत 44,400 रुपए हैं तो यही इसके 50 इंच माॅडल कीमत60,900 रुपए तय की गई है इसमें 55 इंच माॅडल कीमत 67900 रुपए बताई गई है, क्रिस्टल के 65 इंच स्मार्ट टीवी की कीमत 1,32,900 रुपए हैं और इसके 75 इंच के टीवी की कीमत को 2,37,900 रुपए में आप खरीद सकते हैं । जबकि अनबॉक्स मैजिक3.0 सीरीज दो स्क्रीन साइज- 32 और 43 इंच के कीमत शुरुआत महज 20,900 रुपये से होती है। यह दाम 32 इंच के माॅडल का है। वहीं, इसका एक 43 इंच का भी मॉडल है, जिसकी कीमत 41,900 रुपये है।

सैमसंग ने HDFC Bank, ICICI Bank, Federal Bank, और SBI Bank के कार्ड धारकों के लिए 10 प्रतिशत तक के कैशबैक का भी ऐलान किया है। इसके अलावा, टीवी पर दो साल की वारंटी मिलेगी, जिसमें एक साल की स्टैंडर्ड वॉरंटी होगी और पैनल पर एक साल की एक्सटेंडेड वारंटी प्राप्त होगी। माय सैमसंग माय ईएमआई ऑफर के तहत कम से कम 990 रुपये की EMI पर ये टीवी खरीद सकते हैं। यह ईएमआई 32 इंच मॉडल की होगी। इसी तरह 43 इंच के लिए 1190 रुपये और 49 इंच व इससे ऊपर के मॉडल्स के लिए 1990 रुपये की EMI चुकानी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *