हम अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल वायरलेस रिमोट माउस की तरह कैसे कर सकते हैं? जानिए

इसके लिए आपको उस कंप्यूटर अथवा लैपटॉप और मोबाइल में Remote mouse नाम का अप्लीकेशन डाउनलोड करने की आवश्यकता है।

इसे प्रयोग करने का बहुत सरल तरीका है जिससे आप बिना mouse के सिर्फ अपने फोन को कनेक्ट करके as a कंप्यूटर माउस कि तरह प्रयोग कर सकते हो।

इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर और मोबाइल फोन में remote mouse ऐप्स इंस्टॉल करना है।
उसके बाद जैसे ही अपने कंप्यूटर में remote mouse इंस्टॉल करेंगे नीचे में दाईं तरफ उसका ip Address दिखेगा।
अब अपने फोन में remote mouse को ओपन करना है और वहां पर उस कंप्यूटर का नाम दिखेगा उससे कनेक्ट कर लेना है या फिर ip address डालकर भी कनेक्ट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *