हाई हील्स फुटवियर खरीद रहीं तो ध्यान में रखें ये बातें, न करें पैसे और सेहत के साथ समझौता

आएगा।

1 कम पैसे खर्च करें।

आजकल की दौड़ में लोग एक दूसरे को बहुत ज्यादा ही फॉलो करते हैं लेकिन आप इस बात का विशेष ध्यान रखें कि देखा देखी आप ऐसी कुछ चीजें ना खरीद ले जो आपके लिए अच्छी ना हो और साथ में बहुत ज्यादा कीमती भी हो इसलिए आप हाई हील्स पहनने का अगर आपको शौक है तो आप कम दाम वाले हाई हील्स खरीद सकते हैं इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आप फैशन को भी फॉलो कर लेंगे और साथ में रुपए की बचत कर लेंगे।

2.हाई हील्स आरामदायक होना चाहिए।

आजकल के समय में लड़कियों को हाई हील्स पहनने का बहुत ज्यादा ही शौक है लेकिन आप हाई हील्स परचेज करते समय एक बात का विशेष ध्यान रखें कि आप जब भी इस प्रकार के हाई हील्स को खरीदते हैं तो आप अपने पैरों में पहन कर देख ले कि आपके पैरों के लिए आरामदायक है कि नहीं तभी आप उसको खरीदे।

3. कपड़ों के अनुसार हाई हील्स पहने।

आप जब भी बाजार में हाई हील्स खरीदने जा रही है तो आप एक बात का विशेष ध्यान रखें कि आप अपने कपड़ों की लंबाई के अनुसार हाई हील्स खरीदारी करें ताकि आपका लुक खराब ना हो जाए क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि लहंगे या गाउन की लंबाई सही होती है लेकिन हाई हील्स पहनने पर वो छोटी दिखने लगती है। जिसकी वजह से आखिरी मोमेंट पर आपको हील्स उतारकर रखनी पड़ती है इससे आपके पैसे की बर्बादी होती है और साथ में आपका मूड भी खराब जाता है इसलिए आप इस बात का विशेष ध्यान रखें।

4. हाई हील्स खरीदते समय विशेष ध्यान रखें।

आप कभी भी ऐसे हाई हिल्स ना खरीदे जिसे पहनकर आप रास्ते में या कहीं भी चल ना सके और गिरने की संभावना बहुत ज्यादा हो इसलिए आप इस बात का विशेष ध्यान रखें और आप कभी भी पेंसिल हाई हील्स वाले सैंडल ना खरीदें इससे आपके पैरों की तकलीफ बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। इसलिए आप हमेशा ऐसे हमेशा हाई हील्स वाले सैंडल खरीदे जिसे पहन के आप चल सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *