हाथ की उंगलियों में अपने जीवन से जुड़े छुपे रहते हैं ये राज, की जा सकती है भविष्यवाणी

व्यक्ति के शरीर की बनावट देखकर उसके व्यक्तित्व के साथ ही आने वाले समय के बारे में भी भविष्यवाणी की जा सकती है। हाथ की पांचों उंगलियों की बनावट, लंबाई और प्रकार का अपना महत्व है। इन सभी का हस्तरेखा में महत्वपूर्ण स्थान है। इनमें से ही एक है सबसे छोटी उंगली, जिसे कनिष्ठा कहते हैं। यह उंगली व्यक्ति के जीवन में पैसों के बारे में बहुत से राज बताती है। तो दोस्तों आप भी जान लीजिए।

अंगूठा

दोस्तों आपको बता दे की जिस व्यक्ति का अंगूठा जितना सुविकसित, दृढ़ व सुगठित होता है, उस व्यक्ति में बौद्धिक और मानसिक विशेषताएं उतनी ही अधिक होती हैं। दोस्तों इसके विपरीत अंगूठे का छोटा, कमजोर, पतला व अविकसित होना व्यक्ति में बौद्धिक क्षमता व नेतृत्व बल की कमी का सूचक होता है।

तर्जनी उंगली

दोस्तों आपको बता दे की तर्जनी उंगली की लंबाई अनामिका से ज्यादा है तो ऐसे लोग अति आत्मविश्वासी होते हैं और कई बार अहंकारी और घमंडी भी हो जाते हैं। दोस्तों हालांकि जब आप अपने सपने पूरे करने के पीछे भाग रहे हों तो यह खूबी आपके काम आ सकती है।

मध्यमा उंगली

दोस्तों आपको बता दे की हाथ की मध्यमा उंगली को मिडिल फिंगर अन्य अंगुलियों से आधा इंच लम्बी हो तो ऐसा व्यक्ति स्वार्थी होता है और हमेशा चिंताओं से घिरा रहता है। दोस्तों अगर मध्यमा अंगुली लम्बी और ऊपर से चपटी हो तो व्यक्ति कला क्षेत्र में आगे रहता है।

अनामिका उंगली

दोस्तों आपको बता दे की जिन लोगों की अनामिका उंगली की लंबाई अंगूठे के ठीक बाद वाली उंगली यानी तर्जनी उंगली से ज्यादा होती है वे लोग देखने में काफी आकर्षक होते हैं। दोस्तों ऐसे लोगों में आत्मविश्वास भी अधिक होता है और उनका दिमाग भी तेज चलता है। साथ ही इनकी सोच भी सकारात्मक होती है।

छोटी उंगली

दोस्तों आपको बता दे की छोटी उंगली के नीचे के भाग को बुध क्षेत्र कहा जाता है। जिन लोगों के हाथ में छोटी उंगली यानी लिटिल फिंगर के नीचे का भाग उभरा हुआ, स्पष्ट और लालिमा लिए हो वैसे व्यक्ति बिजनेस में सफल होते हैं। इनमें उत्सुकता अधिक होती है और ये अपने परिवार के प्रति समर्पित होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *