हॉलीवुड की वह कौन सी फिल्में है जो हर इंसान को एक बार अवश्य देखनी चाहिए?

पूरी दुनिया को अपने दिमाग की शक्तियों की सीमा को बताने वाली यह हॉलीवुड की एकमात्र फ़िल्म है हर किसी को एक बार यह फ़िल्म जरुर देखनी चाहिए

लूसी’ एक हाई कॉन्सेप्ट एक्शन की है जिसकी मेन लीड है एक रफ एंड टफ हीरोइन। वो एक्शन हीरोइन और कोई नहीं बल्कि स्कारलेट जॉनसन हैं

ला फिमा निकिता’, ‘लियोन द प्रोफेशनल’ और ‘द फिफ्थ एलीमैंट’ जैसी फिल्म के निर्देशक बेसन, आईकॉनिक फीमेल एक्शन हीरोज क्रिएट करना अच्छे से जानते हैं। उनकी एक लेटेस्ट फिल्म ‘लूसी’ एक हाई कॉन्सेप्ट एक्शन की है जिसकी मेन लीड है एक रफ एंड टफ हीरोइन। वो एक्शन हीरोइन और कोई नहीं बल्कि स्कारलेट जॉनसन हैं।

जो एक ताइवान और अमेरिकन स्टूडेंट हैं। फिल्म की शुरुआत में ही 10 मिनट में उसे किडनैप कर लिया जाता है और उसे ड्रग्स की तस्करी करने के लिए मजबूर किया जाता है। पर जब वो माइस्टीरियस ब्लू क्रिस्टल्स से भरा पैकेट फट जाता है तब वह ड्रग ओवर डोज से लूसी एक सुपरवूमेन बन जाती है और उसका दिमाग भी इंसानी दिमाग से कई गुना तेज चलता है।

फिल्म बार-बार आगे पीछे जाती है एक ओर लकी का दिमाग उसे और ज्याद स्मार्ट और स्किल्ड बना रहा है वहीं दूसरी ओर पेरिस में एक प्रोफेसर यानी मोरगन फ्रीमैन इस बात पर लेक्चर दे रहे है कि अगर इंसान अपने दिमाग का 100 प्रतिशत इस्तेमाल करले तो क्या हो सकता है। ये सब बहुत आलस भरा है।

फिर भी फिल्म का ज्यादातर हिस्सा काफी मजेदार है खासतौर पर जब लकी अपनी पॉवर के साथ हथियारों से लदे आदमी को भी हवा में उड़ा देती है। आप उसके लिए फील करेंगे जब वो ड्रग्स के और बैग्स ढूं रही है। पर ये सब में फाइनल एक्ट मानों कहीं गुम हो जाता है। ये इतनी कन्फ्यूजिंग है कि सच पूछो तो मैं इसमें कोई सीन नहीं ढूंढ पाया। मैं लूसी को पांच में से ढाई स्टार देता हूं। ज्यादा से ज्यादा मैं यही कह सकता हूं इसे स्कारलेट जॉनसन के लिए देखिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *