होली और शब-ए-बारात पर जूलुस निकलेगा या नहीं? जानिए

कोरोना काल में होली और शब-ए-बारात को देखते हुए पुलिस
ने सतर्कता बढ़ानी शुरू कर दी है। इस मामले में ज्वाइन्ट पुलिस
कमिश्नर नवीन अरोरा ने अपील की है कि बिना अनुमति के इन
मौके पर कोई जुलूस न निकाले।

अनुमति मिलने पर कोविड
नियमों का पालन करते हुए ही जुलूस निकलने दिया जाएगा।
इसके अलावा अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की
चेतावनी भी दी गई है।

उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि
जुलूस का जो मार्ग तय होगा, उसका पालन किया जाए। इसके
अलावा होलिका दहन के समय भी कोई विवाद न होने दिया
जाये।

इसके लिये सभी थानेदारों को भी कई निर्देश दिये गये हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि होलिका दहन के लिये हरे पेड़ काटने पर
भी सख्त कार्रवाई की जायेगी। साथ ही धारा 144 सख्ती से
पालन कराने को भी थानेदारों से कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *