अंतर्राष्ट्रीय लोकप्रिय क्रिकेट खिलाड़ी डेविड वार्नर का जीवन परिचय क्या है?

आज वो इंटरनेशनल ऑस्ट्रलियन क्रिकेटर है और वाईस कप्तान भी रह चुके है | वो आज लाखो लोगो की धड़कन बन चुके है |जी हा मै बात कर रही हु डेविड वार्नर के बारे में | चलिए जानते है David warner biography in Hindi के संघर्ष से लेकर सफलता प्रयास कैसा रहा |

वॉर्नर का जन्म कब हुआ?

डेविड का जन्म २७ ओक्टोम्बेर १९८६ में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी साउथ में Paddington में हुआ |उनके पिता का नाम होवार्ड वार्नर और माँ का नाम लोरेन वार्नर है |वार्नर परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब थी |इसी कारन उनके माता पिता घर चलाने के अलावा इनकी जरूरते पूरा नहीं कर सकते थे | वह इस बात को जल्दी ही समझ गए थे और धीरे धीरे मागना कम कर दिया था |

वार्नर की शिक्षा (David warner -Education)

वार्नर ने मत्रविल्ले पब्लिक स्कूल और रंद्विच्क बॉयज हाई स्कूल से अपनी पढाई पूरी की |लेकिन उन्हें बचपन में पढाई से ज्यादा क्रिकेट खेलना ही पसंद था |जिस तरह इंडिया में क्रिकेट को बहुत लोग फॉलो करते है उसी तरह ऑस्ट्रेलिया में भी काफी अच्छी फेन फोल्लोविंग है |

डेविड वार्नर का सुरुवाती जीवन ( David warner Early life )

बचपन में इनके माता पिता ने इनको प्लास्टिक का बैट दिलाया था और कहा था अगर यह बैट टूट गया तो तुम्हे नया बैट नहीं मिलेगा |वह बैट ही डेविड की करियर की सुरुवात की नीव थी |जब डेविड १४ साल के हुए धीरे धीरे पॉकेट मनी की समस्या आयी |भले ही उनके माता पिता दोनों कमाते थे |लेकिन परिवार को चलाना इतना आसान नहीं होता |फिर वह पॉकेट मनी कहा से देंगे |

महज १५ साल की उम्र में उनके पिता ने उन्हें काम पर लगा दिया , उन्हें कभी कभी सुबह के ३ बजे तक काम करना पढता था |बाद में घर वापस आकर ७ बजे स्कूल में जाते थे |हफ्ते के आखिर में वह न्यूज़पेपर बटा करते थे ताकि स्कूल कैंप के लिए और क्रिसमस पर अपने माता पिता के लिए गिफ्ट खरीदने के लिए वह कुछ पैसे जुटा सके |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *