अगर आप भी ATM से पैसे निकालते है तो हो जाए सावधान नही तो लग सकता है लाखों का झटका

ATM ने हमारी जिंदगी में पैसों के व्यव्हार को काफी आसान कर दिया है हम चाहे कोई भी जगह पर हो अपने अकाउंट से पैसे निकाल सकते है लेकिन कुछ समय से ATM से फ्रॉड करने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है जिनमें लोगों के बैंक अकाउंट से हज़ारों लाखों रुपये गुम हो जाते है आज हम आपके लिए कुछ ऐसे महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए है जिनके चलते आप इस तरह की घटनाओं से बच सकेंगे तो आइए जानते हैं ATM से पैसे निकालते समय किन बातों को ध्यान में लाये

ATM से पैसा निकालते समय 1 बार सभी तरफ ध्यान से देखे कि कहीं कैमरा तो नही लगा है और कार्ड डालने वाली जगह पर आपको कुछ शंका आनेवाली चीज़ें दिखती है तो सावधान हो जाए आपको शायद पता होगा की हैकर्स इस जगह कार्ड को रीड करने वाली चिप लगा देते है जिससे कार्ड की पूरी जानकारी उसमे फिट हो जाती है ”

आपको ये पता होगा की कई बार ऐसा होता है कि कई लोग अपने रिश्तेदारों या मित्रों के पास पिन और ATM कार्ड को पैसे निकालने के लिए दे देते है मगर आप ये ना भूले कि आपने अपना पूरा बैंक अकाउंट ही अपने उनके हाथ में दिया है इससे जितना हो सके सावधान रहे क्योंकि ऐसी घटनाएं सामने हमेशा आते रहती है की आपके अपनों ने ही ATM से लाखों रुपये निकालकर उड़न छु हो गए ”

जब भी आप ATM से पैसा निकालने जाए तो पिन डालते समय हाथ से जरूर छुपाये चाहे आपके आसपास कोई हो या न हो कई बार हैकर्स न दिखने वाले कैमरे के जरिए ATM का पिन चोरी कर लेते है उसके अलावा ATM के जितना करीब हो सके उतना करीब खड़े रहे ”

ATM से पैसा निकालने के बाद जरूर Cancel वाला बटन जरूर दबाये इससे आपकी जरूरी जानकारी लीक नही होगी साथ ही आप ATM से बाहर तब तक न निकले जब तक स्क्रीन पर दोबारा Welcome लिखा न आए ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *