अभिनेता राहुल राय के खिलाफ जमानती वारंट जारी,एनबीडब्ल्यू की तैयारी

बॉलीवुड अभिनेता की कंपनी ने निवेश के नाम पर अलीगढ़ के एक
व्यक्ति से ठगी कर ली। चेक बाउंस होने पर पीड़ित ने न्यायालय का
दरवाजा खटखटाया।

जिसमें पहले अभिनेता को नोटिस जारी किये
गये, उसके बाद कोई जवाब नहीं आया तो पिछले दिनों जमानती
वारंट जारी किया गया। अब अभिनेता के विरुद्ध गैर जमानती वारंट
जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

मामला वर्ष 2017 से
चला आ रहा है।बन्नादेवी थाना क्षेत्र निवासी राकेश कुमार चौधरी ने
न्यायालय के जरिए अभिनेता राहुल राय को नोटिस भेजा। पीड़ित
पक्ष के अधिवक्ता रामअवतार सिंह ने बताया कि अभिनेता राहुल राय
की कंपनी ग्रेट इंडिया एंटरटेनमेंट की ओर से दावा किया गया था कि
कंपनी में निवेश करने पर आपको दोगुने शेयर मिलते रहेंगे।

इसके
लिए उन्होंने कंपनी के शेयर खरीदते हुए एक लाख 35 हजार 600
रुपये एफईएफटी के जरिए निवेश कर दिया। इतना ही नहीं, 14,800
रुपये का नकद निवेश किया। यह इंस्वेस्टमेंट 14 फरवरी 2017 को
किया गया। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद जब कंपनी से बात
की तो 28 अप्रैल 2017 को एक चेक एक लाख रुपये का दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *