अमेरिका के शक्तिशाली होने के पीछे की क्या वजह है ? जानिए

ये है बराक ओबामा जो अमेरिका के 44 वे प्रेसिडेंट थे अब वो क्या करते है किसी को पता है? जब ओबामा प्रेसिडेंट थे तो उनकी 2 लड़कियों का चालान एक इस्पेक्टर ने कर दिया था कारण था .

उनका ड्रिंक कर के उत्पात मचाना सजा के तौर पे उन्हें सामुदायिक सेवा की सजा मिली जो उन्होंने किया भी क्या भारत मे आप ऐसी किसी परिस्थितियों का सोच सकते है।

भारत मे एक अदना सा नेता भी अपने को राजा समझता है।वही अमेरिका में ओबामा रिटायर्ड होने के बाद एक प्राइवेट फर्म में नॉकरी कर रहे है।

दूसरा उद्धरण देखे ये है श्री मान राहुल गांधी जो ओबामा से सिर्फ 9 साल छोटे है इनकी उपलब्धि तो अभी भारती जानते ही है ये महाशय भी अपने pm बनने के सपने के साथ नेहरू जी आत्मा को पीढ़ पर लादे बेताल बने नगरी नगरी द्वारे द्वारे घूम रहे है कभी आलू से सोना बनाते है कभी चौकीदार चोर है चिल्लाते है।

कहने का आशय है की अमेरिका और भारत की मानसिकता में जमीन आसमान का फर्क है।मैं यहाँ भारत की तुलना इस लिए कर रहा हूँ कि भारत मे महाशक्ति बनने की काबलियत होने के बाद भी आज अमेरिका महाशक्ति है। अमेरिकन की एक ही नीति है अमेरिका फर्स्ट यही नीति उन्हें विश्व का सिरमौर बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *