आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट को लेकर आयी 7 बड़ी खबरे

1.BCCI ने आधिकारिक तौर पर UAE क्रिकेट बोर्ड को भेजा पत्र
bcci ने आज UAE को स्वीकृति पत्र लिख दिया है। इसका मतलब BCCI वह की मैच खिलाए जाने की तैयारी को लेकर खुश है। आईपीएल को UAE में खिलाए जाने वाली बात पहले से ही कन्फर्म थी लेकिन आज उस पर कागज़ी कार्यवाही भी हो गयी है।

2.ब्रॉडकास्ट पार्टनर ने दिया उलझाने वाला बयान
आईपीएल होने वाली है यह कन्फर्म तो हो गयी है लेकिन आईपीएल के ब्रॉडकास्ट पार्टनर ने ऐसा बयान दिया है की। आईपीएल को खिलाए जानेकी अभी तक कोई भी बात आधिकारिक तौर पर bcci ने उन्को नहीं कहाँ है।

3.आईपीएल के वेन्यू हुए कन्फर्म

BCCI ने स्वीकृति पत्र भेजने के साथ आईपीएल के ग्राउंड को भी फाइनल कर दिया है। BCCI ने 3 ग्राउंड को फाइनल किया है। जिस्मे दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड ,अबू-धाबी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड और शारजहां इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड को सुनिश्चित किया गया है।

4.अभी तक आईपीएल फाइनल की तारीख में उलझन
अभी तक आईपीएल फिनाले की फाइनल तारीख निर्धारितनहीं की गयी है। 8 या 10 नवम्बर को हो सकता है आईपीएल का फिनाले। ये 2 तारीखों में उलझन चल रही है।

5.ICC सुपर लीग
ICC ने एक नयी लीग शुरू करने जा रही है। 13 देश इस लीग में भाग लेंगे। इसमें भारत भी हिस्सा लेगा। इस लीग में 5 मैच घर पे और 5 मैच बहार खेले जायेंगे। ये लीग वर्ल्ड कप 2023 तक चलने वाली है। इस लीग में जो टीम टॉप-10 में रहेगी वे टीमे 2023 का वर्ल्ड कप में भाग लेगी।

और 2023 का वर्ल्ड कप भारत में खेला जायेगा।

6.युवराज सिंह का भारतीय टीम पर बयान

युवराज सिंह ने ये कहा है की भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में हमें सीनियर जैसे नहीं मिलती थी। उन्होंने कहा की मेरे करियर के आखरी वक़्त में मेरे साथ ऐसा व्यव्हार करने में आ रहे थे जो अनप्रोफेसनल था। हरभजन सिंह ,वीरेंद्र सेहवाग और ज़हीर खान के साथ भी ऐसा ही व्यव्हार किया गया था।

  1. विदेशी खिलाड़ियों के लिए स्पेशल चार्टर्ड प्लेन
    विदेशी खिलाड़ियों के लिए स्पेशल चार्टेड प्लेन के द्वारा उन्हें उनके देश से UAE तक लाया जायेगा। वे भारत नहीं बल्कि सीधे UAE जायेंगे।उनको लाने की जवाबदारी BCCI ने खुद ली है। जिसके चलते उनकी सेहत को काफ़ी बारिकाय से ध्यान रखा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *