टिक-टॉक,

आईफोन के क्लिपबोर्ड की जासूसी करते पकड़ी गई टिक-टॉक,जानिए कैसे

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज के दौर में सभी लोग मोबाइल का ज्यादा उपयोग करने लगे हैं और मोबाइल में ऐप का उपयोग करने लगे हैं जिसमें ऐसे ऐसे परमिशन लोग ऐप को दे देते हैं.

जो कि जरूरी भी नहीं होता लेकिन ऐप उनसे मांग लेता है और उनका निजी डेटा कंपनियां चुराने लगती है हाल ही में एक नया मामला आईफोन कंपनी ने टिक टॉक पर लगाया कि टिकटोक उनका डाटा चोरी कर रहा है उन्होंने उन्हें रंगे हाथों पकड़ा यह कैसे हुआ संभव तो चलिए आपको उसके बारे में बताते हैं.

आपको बता दें कि एप्पल के नए iOS 14 बीटा फीचर में पता चला कि टिक टॉक एप बैकग्राउंड में आईफोन के क्लिपबोर्ड को एक्सेस करती रहती है सबसे पहले इमोजीपीडिया के जेमी भेजने एक चीज को रिपोर्ट किया था उन्होंने ट्विटर पर एक स्क्रीन रिकॉर्डिंग भी शेयर की जिसमें बार-बार एक पॉप-अप आ रहा है। इस पर ‘टिक-टॉक पेस्टेड फ्रॉम इंस्टाग्राम’ लिखा आ रहा है।

https://twitter.com/jeremyburge/status/1275834326513573888?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1275896482433040386%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.newsbytesapp.com%2Ftimeline%2Fscience%2F18745%2F94710%2Ftiktok-accessing-iphone-clipboard-in-background

आपको बता दें कि जैसे ही एप्पल कंपनी को पता चला तो उन्होंने कहा कि अगले कुछ हफ्तों में बैकग्राउंड एक्सेस पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा इस पर टिक टॉक ने अपनी तरफ से प्रतिक्रिया दी उन्होंने कहा कि कंपनी ने कहा कि वह जल्दी क्लिपबोर्ड पर लिखे टैक्स को पढ़ना बंद कर दे कि अगले कुछ हफ्तों में यह मैं यह बंद हो जाएगा हालांकि टिकटोक ने मार्च में ऐसा ही ऐलान किया था कि वह क्लिपबोर्ड एक्सेस को बंद करने जा रही है लेकिन अभी तक इस संबंध में कुछ नहीं किया गया ऐसे लोगों का डाटा ऑटोमेटिक चोरी होते हुए दिखाई दे रहा है.

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *