आगरा: रातोंरात अरबपति बनने की चाह में छात्र ने सराफ से मांगी 350 करोड़ की रंगदारी, आरोपी गिरफ्तार

आगरा की नमक की मंडी स्थित फर्म पीसी चेन्स के मालिक मनोज
गुप्ता से उनकी ही फर्म के कर्मचारी नरोत्तम चौधरी के बेटे भरत
चौधरी (18) ने फोन पर धमकी देकर 350 करोड़ की रंगदारी मांग
ली। वो सर्विलांस की मदद से गुरुवार को पकड़ में आया तो इसका
खुलासा हुआ।

आरोपी छात्र ने दोस्त के डबल सिम वाले मोबाइल से
एक सिम चोरी कर सराफ को धमकी देकर रंगदारी मांगी थी ताकि
पुलिस उस तक न पहुंच सके। रातोंरात अरबपति बनने के सपने को
पूरा करने के लिए यह अपराध किया। उसने सोचा था कि 350 करोड़
मांगूगा तो 100 करोड़ तो मिल ही जाएंगे।

कमला नगर निवासी पीसी
चेन्स के मालिक मनोज गुप्ता को मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे
धमकी भरा फोन कॉल आया। फोन करने वाले ने 350 करोड़ रंगदारी
मांगी। इससे वो दहशत में आ गए। धमकी देने वाले ने खुद को बड़ा
बदमाश बताया था, उसका अंदाज भी डरावना था।

उन्होंने कोतवाली
पुलिस को बताया। रकम सुनकर पुलिस भी चौंक गई। पुलिस को
शक हुआ कि यह काम किसी पेशेवर बदमाश का नहीं है। सीओ
कोतवाली चमन सिंह चावड़ा ने बताया कि जिस सिम से कॉल की
गई, वो नगला देवजीत निवासी राहुल के नाम पर रजिस्टर्ड था। पुलिस
राहुल तक पहुंच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *