आज आप भी जान ले ऐसे 5 जगहों के बारे में जहाँ गुरुत्वाकर्षण भी काम नहीं करता

आप सब जानते होंगे और आपने सुना भी होगा की गुरुत्वाकर्षण आखिर क्या है और ये हमेशा हर जगह मौजूद भी होता है मान लो आप किसी पत्थर को हवा में उछालते है मगर वो कुछ ही दूरी ऊपर जाकर वापस आ जाता है ये उस गुरुत्वाकर्षण की वजह से संभव है अगर ये नहीं होता तो वो पत्थर हवा में ही तैरता था इसी प्रकार ऐसे 5 जगहों पर आज हम आपको बताएँगे जहाँ पर ये काम नहीं करता उनमे से 1 जगह हमारे भारत देश में है ”

सबसे पहले आप को ले चलते है (मिस्ट्री स्पॉट) ये जगह अमेरिका के शहर केलिफोर्निया में स्थित है इस जगह को वर्ष 1940 के पास खोजा गया था जब वैज्ञानिकों ने वहां शोध किया तो उन्हें लगा यहाँ कोई जादुई शक्ति है मगर बाद में उन्होंने फिर से पता किया तो उन्हें वहां 1 बात ये साफ़ हुई की करीब 150 वर्ग़ फ़ीट के गोलाकार जगह में गुरुत्वाकर्षण काम नहीं करता इस जगह पर पानी भी नीचे नहीं आता बल्कि हवा में ही तैरता है यहाँ तक की इंसान भी हवा में तैरता है ये चौकाने वाली बात है ”

अब दूसरी जगह आती है (सेंट इग्नास मिस्ट्री स्पॉट) ये भी जगह आती है अमेरिका के मिशिगन में इस जगह को लगभग वर्ष 1950 में खोजा गया था यहाँ भी इसी प्रकार से जब छानवीन हुई तो इसी खोज के दौरान खोजकर्ताओं के पास जो भी आधुनिक यन्त्र थे या जो भी उपकरण जैसे चीज़ें थी वो इस स्थान पर काम करना बंद हो गयी यहाँ तक की हाथ की घडी भी काम करना बंद हो गयी थी कुछ दिनों की खोज के बाद पता चला की 300 वर्ग़ फ़ीट की इस जगह में भी गुरुत्वाकर्षण बल काम नहीं करता है और अगर आप उस जगह में छलांग मारते हो तो आप हवा में तैरने लगोगे आपको ऐसा आभास होगा की आप किसी अंतरिक्ष यान में हो ”

अब आपको ले चलते है तीसरी जगह पर ये भी जगह अमेरिका के दक्षिणी डकोटा के रैपिडी सिटी में मौजूद है इस जगह का नाम (कॉस्मॉस मिस्ट्री एरिया) है ये जगह दुनिया से ज़रा हटकर है यहाँ आपको सबसे पहले तो ऐसे पेड़ देखने को मिलते है जो 1 ओर झुके हुए है अगर आप वहां जाते है तो आप बिना गिरे 1 ही पेअर पर आराम से खड़े हो सकते हो इस जगह पर आपको ये महसूस होगा की आपका वजन बिलकुल न के बराबर हो ”

अब चौथी जगह आती है अमेरिका के फ्लोरिडा में इस जगह को (स्पुक हिल) के नाम से जाना जाता है आपको ये बात पता होगी की चाहे कोई भी वाहन हो जब ढलान होती है वहाँ पर वाहन नीचे की ओर जाता है मगर इस जगह पर ठीक उसके विपरीत है जब आप यहाँ ढलान पर वाहन को खड़ा करोगे तो वाहन नीचे की ओर नहीं बल्कि ऊपर की ओर जायेगा और ये सब गुरुत्वाकर्षण नहीं होने की वजह से होता है ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *