आर्मी ऑफिसर बनने का सपना करना है साकार, तो इन बत्तो का ध्यान रखो मेरे यार

टफ कॉम्पिटिटिव एग्जाम

एनडीए में जाना लाखों बच्चों का सपना होता है, इसीलिए यह काफी टफ कॉम्पिटिटिव एग्जाम माना जाता है. यह जान लें कि अगर आप आर्मी, एयर फोर्स या नेवी ऑफिसर बनना चाहते हैं, तो आपको जी तोड़ मेहनत करनी पड़ेगी और बेहद सतर्कता से अपनी तैयारी को अंजाम देना होगा. अनियमित तैयारी के बल पर अगर आप एनडीए एग्जाम पास करने की सोचते हैं तो यह आपकी गलती है. रेगुलर टाइम-टेबल बनाकर आपको इसके लिए महीनों तक लगातार तैयारी करनी पड़ेगी.

सर्विस सिलेक्शन बोर्ड का इंटरव्यू

हालांकि सिर्फ एंट्रेंस एग्जाम निकालने भर से ही आप एनडीए में भर्ती नहीं हो जाएंगे, बल्कि अगर आप एंट्रेंस एग्जाम निकाल लेते हैं तो आपको एसएसबी, यानी सर्विस सेंक्शिन बोर्ड का इंटरव्यू क्लियर करना होता है. इस इंटरव्यू में फिजिकल टेस्ट के अलावा एप्टिट्यूड टेस्ट, जीडी अर्थात ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू जैसे परीक्षाओं के कई राउंड होते हैं, जो आपको क्लियर करना होता है. अगर आप सौभाग्यशाली रहे और – एसएसबी आपने क्लियर कर लिया, तो तमाम एग्जाम के बाद आपको 3 साल के लिए ट्रेनिंग हेतु भेजा जाता है.इस ट्रेनिंग को सफलतापूर्वक करने के बाद आप भारतीर सेना के तीनों अंगों में से किसी एक में जाते हैं और तब आपका स्वप्न साकार होता है, जिसे आपने बरसों से देखा होता है.

योग्यता

इसकी परीक्षा में बैठने के लिए 12वीं में मुख्य सब्जेक्ट मैथ और फिजिक्स होने चाहिए, तभी आप इंडियन एयरफोर्स और नेवी में जा सकते हैं. हालांकि इंडियन आर्मी में अगर आप जाना चाहते हैं तो आप किसी भी सब्जेक्ट से 12वीं पास होने चाहिए.

उम्र साढ़े 16 से 19 साल
खास बात यह भी है कि आपकी उम्र साढ़े 16 से 19 साल के बीच में होनी चाहिए, तो आपकी हाइट 157 सेंटीमीटर से कम नहीं होनी चाहिए.

अविवाहित होना अनिवार्य
इसके अलावा आपका अविवाहित होना अनिवार्य है,वहीं फिजिकल फिटनेस में किसी भी प्रकार का किंतु-परंतु नहीं होना चाहिए. मतलब मानकों पर पूरी तरह से फिट होना एक अनिवार्य शर्त है एनडीए में जाने के लिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *