इन आदतों को फॉलो करो और बनो सबसे बेस्ट

  1. अपना लक्ष्य चुनिए (set your goals)

अगर आपको ये ही नहीं पता हो की कहां जाना हैं, तो आप किस रास्ते को चुनोगे? इसी प्रकार अगर आपको अपने गोल के बारे मे नहीं पता तो आप किस रास्ते को चुनेंगे ? बस अपने गोल को चुनो और पूरी ताकत से उस तक पहुंचने का लास्ट तक प्रयास कीजिये। अपने आस पास लोगो से मत सरमाइये ज़िन्दगी इनसे पूछ कर नहीं मिली और ना ही उनको आपकी ज़िन्दगी के बारे में पता।
। बस मे ये ही कहना चाहता हूँ कि अपना प्रयास तब तक ना छोड़े तब तक आप एक सक्सेसफुल व्यक्तियों मे से एक ना हो ।

  1. जिम्मेदारी लीजिए (take responsibility)

सक्सेसफुल लोग अपनी जिम्मेदारी से नहीं भागते वो अपने कंधो पर जिम्मेदारी का बोझ खुद उठाते हैं । उनसे गलत हो पर उस काम से वो कभी नहीं भागते या ये कहे कि उस काम करकर ही मानते हैं।

3.सेल्फ डिसिप्लिन (self discipline)

दुनिया इधर की उधर हो जाये पर मुझे जो काम करना हैं तो करना हैं ये होता हैं सेल्फ डिसिप्लिन । एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स ने कहा था की अगर आपको सक्सेस पानी हैं तो हर दिन ऐसे जियो जैसे की आखरी हो। दोस्तों सेल्फ डिसिप्लिन हर किसी के बास्की नहीं होता बस वो ही कर पाते जिनके के पास जूनून हैं कुछ भी करने का हौसला रखते हैं।ज़िन्दगी बार-2 मौके नहीं देती आपको एक ही जिंदगी मिली हैं।

  1. ओबीस्ड विथ सेल्फ डेवलपमेंट (obbesed with self development)

अगर दुनिया से आगे रहना हैं तो सक्सेसफुल लोग कुछ ना कुछ नया सीखते रहते हैं। सक्सेसफुल लोग समय बर्बाद नहीं करते वे, नयी किताब पढ़ना ,नये गेम खेलना जैसी आदत डालते हैं।इसलिए रोज कुछ ना कुछ सीखो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *