इन गलतियों के कारण आपके पास नहीं रुकता धन, बनी रहती है आर्थिक तंगी

हर कोई अपने जीवन में अमीर बनना चाहता हैं इसके लिए वह कई तरह के प्रयत्न भी करता हैं मगर अधिकतर लोगों को धन से संबंधित एक परेशानी होती हैं कि धन का संचय नहीं हो पाता हैं ऐसा भी कह सकते हैं कि आर्थिक समस्या बनी रहती हैं

वास्तु के मुताबिक लोग कुछ गलतियां करते हैं जिनकी वजह से उनको धन संबंधित परेशानियां होती हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपके घर में किन कारणों से बरकत नहीं होती हैं तो आइए जानते हैं।

अधिकतर लोग पूरे घर की साफ सफाई का तो ध्यान रखते हैं मगर सबसे उपरी छत पर अधिक न जाने के कारण कूड़ा एकत्रित हो जाता हैं जिस पर ध्यान नहीं जाता हैं वास्तु के मुताबिक छत पर कूड़ा एकत्रित होने से धन से जुड़ी परेशानियां होती हैं साथ ही छत पर कूड़ा इकट्ठा होने पर मानसिक परेशानियां भी लगी रहती हैं इसलिए छत पर कभी भी कूड़ इकट्ठा नहीं होने देना चाहिए।

धन के संचयन के लिए धन रखने की दिशा का सही होना जरूरी हैं अगर धन सही दिशा में नहीं रखा गया हैं या उस दिशा में कोई दोष होता हैं तो कभी भी धन का संचय नहीं होता हैं इसलिए तिजोरी या फिर अलमारी जिसमें आप पैसा रखते हैं उसे पश्चिम दिशा की दीवार की ओर रखना चाहिए। जिससे आपका दरवाजा पूर्व दिशा की ओर खुले। इससे धन संचयन में सहायता मिलती हैं

धन रखने वाले स्थान की पवित्रता का भी ध्यान रखना चाहिए। अगर अलमारी या तिजोरी के आस पास जाले आदि लग जाएं तो उसे तुरंत ही हटा देना चाहिए। अगर आप घर की सजावट के लिए जल से भरा कोई पात्र रखते हैं तो उसे उत्तर दिशा की ओर रखना उचित होगा। उत्तर दिशा को कुबेर की दिशा माना गया हैं इस दिशा में जल रखने से धन संबंधी परेशानियां दूर हो जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *