These three former great bowlers never threw nine words in their cricket career, know about them

इन तीन पूर्व महान गेंदबाजों ने कभी भी अपने क्रिकेट करियर में नौ बोल नहीं फेका जानिए इनके बारे में

  1. कपिल देव-( भारत)- दोस्तों इस लिस्ट में पहले नंबर पर भारत के पूर्व ऑलराउंडर और कप्तान रहे कपिल देव का नाम आता है। दोस्तों कपिल देव ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर कभी भी नो बॉल नहीं फेकी। कपिल देव के नाम टेस्ट क्रिकेेेेेेट मे 434 विकेट दर्ज हैंं। कपिल देव नेे अपनी कप्तानी में भारत को पहला एकदिवसीय वर्ल्ड कप का खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

2.- इयान बाथम – (इंग्लैंड) – इस लिस्ट दूूसरे नंंबर पर इंग्लैंड केे आलराउंडर इयान बाथम का नाम आता है। इयान बाथम ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कुल 218 मैैैच खेेले लेकिन कभी भी अपने क्रिकेट करियर में नो बॉल नहीं फेंकी बाथम ने अजटपने क्रिकेट करिजटयर में दर्शकों का अपने खेल केदट साथ खूब मनोरंजन किया था।

  1. – इमरान खान ( पाकिस्तान) -इस लिस्ट में नंबर 3 पर पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर इमरान खान का नाम आता है। इमरान खान ने अपने अंतरराष्ट्रीट्रीय क्रिकेट करियर में 88 टेस्ट मैच और 175 वनडे खेले लेकिन इमरान ने कभी भी अपने क्रिकेट करियर में नो बॉल नहीं फेेेका पाकिस्तान को 1992 एकदिवसीय विश्वकप का खिताब दिलाने में इमरान खान का महत्वपूर्ण योगदान रहा था इमरान खान वर्तमान में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं।

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *