इन पांच वस्तुओं की सफाई को आप नजरअंदाज तो नहीं करते हैं, हो सकती है बीमारियां

आजकल बरसात का मौसम चल रहा है जिसके कारण हमारे घर में अलग अलग तरीके की बीमारियां और वायरस आ रहे हैं। जिसके कारण लोगों को मौसमी बुखार और विभिन्न लोगों की समस्याएं हो रही हैं।

आजकल के समय शरीर को स्वस्थ रखने के साथ-साथ घर की सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। अधिकतर लोग अपने प्रतिदिन सफाई करते हैं अथवा करवाते हैं। परंतु कुछ ऐसी वस्तुएं हैं जिनका उपयोग हम प्रतिदिन करते हैं परंतु हम उन्हें प्रतिदिन साफ नहीं करते हैं।

credit: third party image reference

जिससे हमारे परिवार के सदस्यों को बीमारियों का खतरा प्रतिदिन बढ़ता जाता है। यदि यह वस्तुएं साफ नहीं होती हैं तो इन पर लगे वायरस समय बीमार कर सकते हैं।आइए हम कुछ ऐसी वस्तुओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी प्रतिदिन सफाई पर आप ध्यान नहीं देते हैं। लेकिन वह हमारे लिए बीमारियों का कारण बनती जाती हैं।

घर का मुख्य द्वार

जब कोई भी अतिथि हमारे घर में प्रवेश करता है तो सबसे पहले उसे मुख्य द्वार दिखाई देता है लेकिन हम सफाई करते वक्त मुख्य द्वार को छोड़ देते हैं। सबसे ज्यादा बीमारियो वायरस के आने का खतरा मुख्य द्वार से ही होता है। यदि हम प्रतिदिन अपने घर का मुख्य द्वार साफ करेंगे तो हमारे घर से नकारात्मकता दूर हो जाएगी।

बर्तन पोछने का कपड़ा

ज्यादातर घरों में बर्तन पोछने का कपड़ा एक-दो दिन में साफ किया जाता है। यदि आप भी ऐसा ही करते हैं तो आप बीमारियों को दावत दे रहे हैं। यदि आपके घर पर भी बर्तन पोछने का कपड़ा रोजाना साफ नहीं किया जाता है तो आपके घर में विभिन्न तरीके के वायरस और बीमारियों के आने का खतरा बढ़ जाता है।

रिमोट कंट्रोल

रिमोट कंट्रोल एक ऐसी चीज होती है जिसे आपके घर और परिवार का प्रत्येक सदस्य छुता है। जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। वे रिमोट कंट्रोल टीवी, एसी अथवा म्यूजिक सिस्टम का भी हो सकता है। इसलिए हमें घर के रिमोट कंट्रोल को रोज साफ करना चाहिए।

पर्स

महिला और पुरुषों को पर्स का काम रोज पड़ता है। बार-बार उसे निकालना पड़ता है। महिलाओं के पास तो बड़े होते हैं। महिलाएं बार बार अलग-अलग स्थानों पर जाती है। अपना पर्स उन्हें स्थानों पर रख देती हैं। जिससे इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट

कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का उपयोग हमें रोज करना पड़ता है। परंतु हम इनकी सफाई पर ध्यान नहीं देते हैं। मोबाइल और लैपटॉप जाते इलेक्ट्रॉनिक गैजेट हम घर और बाहर दोनों जगह लेकर जाते हैं। इलेक्ट्रॉनिक गैजेट में विभिन्न तरीके के वायरस आ सकते हैं इन चीजों को साफ रखना बेहद जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *