“इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक” में क्या अंतर है? जानिए

बहुत ही शानदार प्रश्न। मैने अपने आज तक के अनुभव मे हजारों इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक इंजिनियर का इंटरव्यू लिया और सारे सवालों में एक सवाल ये जरूर पूछा।

अब जानके ताज्जुब करेंगे ये इंजियरिंग डिग्री धारक जो खुद को इंजिनियर कहते हैं उनमें से 98% ने गलत जवाब दिया किसी ने कुछ व्याख्या की किसी ने कुछ लेकिन मूल अंतर किसी को पता ही नही।

मै इसका उत्तर 4 शब्दो में दे रहा हु।

इलेक्ट्रिकल —AC(अल्टरनेटिंग करेंट)

इलेक्ट्रिकल के सारे उपकरण या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग अल्टरनेटिंग करेंट पर आधारित हैं।

इलेक्ट्रॉनिक — DC (Direct Current)

सारे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या इलेक्ट्रॉनिक इंजिनियरिंग DC पर आधारित होते है।

बस यही अंतर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *