Do not apply soap while bathing on this limb, otherwise it will have serious consequences

इस अंग पर नहाते समय भूलकर भी ना लगाएँ साबुन, नही तो भुगतना पड़ेगा गम्भीर परिणाम

दोस्तों इंग्लिश में एक कहावत है, “हेल्थ इज वेल्थ” अर्थात् स्वास्थ्य ही धन है। यह कहावत पूर्णतया सत्य है मित्रों क्योंकि आपके जीवन में कितना भी पैसा क्यों ना रहे लेकिन अगर आपका स्वास्थ्य ही ठीक से ना रहें तो सब बेकार है।

दोस्तों जब हम सभी लोग नहाते हैं तो साबुन का प्रयोग करते हैं,जोकि ठीक भी है। लेकिन मित्रों गुप्त अंग पर कभी भूलकर भी साबुन का प्रयोग नहीं करना चाहिए। क्योंकि यह शरीर का बहुत ही मुलायम अंग होता है और यहाँ साबुन लगाने से इंफैक्शन हो जाते हैं। जिस कारण इस जगह पर बार-बार खुजलाहट होने लगती है। इसलिए दोस्तों कभी भी नहाते समय अपने गुप्त अंग पर साबुन ना लगाएँ।

अगर गुप्त अंग पर इंफैक्शन के वजह से खुजलाहट हो रही हो तो वहाँ तुरंत रिंग गार्ड या बीटेक्स का प्रयोग करें। यह बहुत ही लाभकारी है।

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *