इस गांव मे हुयी आसमान से सोने के की बारिश ,जानिये क्या है मामला

सोने व चांदी के भाव दिन- प्रतिदिन आसमान छूते जा रहे हैं ऐसे मे यदि कोई कहे कि आसमान से सोने की बारिश होना अचम्भित तो करता ही है

ऐसी ही हैरान करदेेेने वाली घटना सूरत शहर के एक गांव में सोने की बरसात हुई और लोग सोना बीनने के लिए घर से निकल कर सड़क पर आ गयेे गांव के बाकी लोगों को इसकी जानकारी दी और यहां पर लोग इस सोने जैसी चमकने वाली चीज को ढूंढने के लिए निकले हैं कुछ लोगों का कहना है की ये चमचमाती चीज सोना है या पीतल यह किसी को पता नहीं है. जबकि कुछ लोग इसे सोना मान कर यहां ढूंढ रहे हैं.

सड़क पर और आस पास की झाड़ियों में ये कहां से आई है यह पता नहीं है मगर ये चीज़ जिसके भी हाथ लग रही है वो इसे सोना समझ कर अपने साथ ले जा रहा गांव में सोना मिलने की बात जैसे आग फैलती वैसे फैल गई लोग सोना पाने के लिए डुम्मस गांव जुटने लगे लोगों का कहना है कि रात के समय कुछ लोग यहां से पैदल जा रहे थे उसी दौरान उन्हें ये चमकने वाली वस्तु मिली।

.सोना मिलने की बात गांव में आग की तरह फैली ऐसी ही घटना कयी साल पहले रूस मे हुयी थी जहाँ सोने ,चांदी डायमंड की बारिश प्लेन से एयरपोर्ट पर बाक्स खुल जाने की वजह से हुयी थी तक की रात के वक्त में लोग यहां टॉर्च लेकर सोना ढूंढ रहे हैं. स्थानीय लोग बताते हैं कि रात के वक्त कुछ लोग यहां से पैदल गुजर रहे थे तभी उन्हें ये चमकने वाली चीज मिली. सोने जैसी नजर आने वाली ये धातु क्या है इसका अभी पता नहीं चल पाया है

और ये आस पास की झाड़ियों और पेडों में कहां से पहुंची इसकी भी जानकारी नहीं है। लेकिन ये जिसके भी हाथ लग रहा है वह अपने आप को बहुत लकी मान रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *