इस तरह की कॉल या लिंक पे क्लिक करके हो सकते है आप कंगाल,जानिए इसके बारे में

दोस्तों अगर आपके स्मार्टफोन में कोई फोन काल या मैसेज आता है तो हो जाए सावधान। दोस्तों आजकल बहुत से लोग कॉल करके आपको इनाम जीतने का लालच देते हैं वह कहते हैं आपने इतनी रकम जीत ली है आपको इतने रूपये हमारे इस खाते में डालने होंगे जिसके बाद आपकी जीती रकम आपको मिल जायेगी और बहुत से लोग इस झांसे में आ जाते हैं पैसा जमा कराकर वह फोन पे फोन‌ लगाते हैं लेकिन कोई फोन नहीं उठाता। लोग लालच में पड़ कर अपने पास के कुछ पैसे भी खो देते हैं इसलिए कभी भी इस तरह के फोन काल के से बचें। 


 स्मार्टफोन में आने वाले किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें इससे भी आपको भारी नुक़सान उठाना पड़ सकता है इस लिंक में एक लंबी रकम का लालच दिया जाता है जिसमें लिखा रहता है आप इसको क्लिक करेंगे या रजिस्टर करेंगे तो इतने रुपये आपके खाते में जुड़ जायेंगे झांसे में आकर बहुत से लोग इस लिंक को क्लिक कर देते है जिससे उन लोगों को आपकी कुछ जानकारी उन फ्राड लोगों को मिल जाती है.

जिससे की वह लोग आपके मेहनत कि गाढ़ी कमाई एक झटके से साफ कर देते हैं इसलिए किसी भी अनजान लिंक जिसे आप नहीं जानते उसे क्लिक करने और उस भरने की कोशिश बिल्कुल भी न करें। 

 
 कभी कभी कौन बनेगा करोड़पति के नाम से भी वाट्सअप में बहुत से लोगों को फर्जी काल आते हैं जिनमें बहुत ही लुभावने तरीके की तस्वीर नजर आती है जिससे की बहुत से लोग ये समझ बैठते हैं की सचमुच में ही उनको कौन बनेगा करोड़पति से फोन आया है और इस तरह वह लोग भी अपना नुकसान कर बैठते हैं। इसलिए इस तरह की कोई भी लुभावने और इनाम जीतने वाले फोन काल,मैसेज आते तो सावधान हो जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *