Know why the color of the gas cylinder is red, not green

इस तरह Paytm से करेंगे बुकिंग तो Free में मिलेगा Gas Cylinder, तुरंत बच जाएंगे आपके 700 रुपए, जानिए स्टेप

  1. आज का जमाना डिजिटल पेमेंट का है। कई ऐसे ऐप्स आ चुके हैं  Marcat में जो अपने यूजर्स को काफी आसानी से पेमेंट करने में मदद करते हैं। उसके साथ ही लोगों को अपनी और आकर्षित करने के लिए ये ऐप्स कई कई तरह के ऑफर्सऔर कैशबैक भी देते रहते हैं। Paytm , phone pe, Google pe, सभी की कोशिश होती है कि वो कुछ ऐसे   ofarce लाएं जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग उनके ऐप्स का यूज करे। अब Paytm ने अपने यूजर्स को मुफ्त में गैस सिलिंडर बुक करने का ऑफर दिया है। अगर आप सिलिंडर की बुकिंग पेटीएम से करेंगे, तो 692 रुपए का सिलिंडर आपको फ्री में मिलेगा।
  2. नए साल पर पेटीएम ने लोगों को LPG Gas Booking पर पांच सौ रुपए के कैशबैक का Offer दिया था। इस ऑफर का कई लोगों ने फायदा उठाया। इस ऑफर से कस्टमर को हुई सैटिस्फेक्शन के बाद अब पेटीएम एक और ऑफर लेकर आया है।
  3. इस ऑफर को और तगड़ा बनाते हुए पेटीएम ने ऐप से पहली बुकिंग पर फ्री में सिलिंडर घर पहुँचाने के अलावा 700रुपए का कैशबैक भी दिया है। यानि पहली बुकिंग आपको फ्री में मिलेगी |आमतौर पर जब गैस की बुकिंग करते हैं, तो ये घर पर दो या तीन दिन में डिलीवर किया जाता है। लेकिन पेटीएम के ऐप से बुकिंग पर डिलीवरी सेम डे देने का ऑफर दिया है। हालांकि, कुछ परिस्थिति में इसके डिले का कॉशन भी दिया गया है। 
  4. बात अगर एलपीजी गैस सिलिंडर बुकिंग की करें, तो इंडियन आयल कारपोरेशन ने  भी गैस की डिलीवरी को फ़ास्ट काम कर रहा है। इसमें लोगों को बुकिंग वाले दिन ही डिलीवरी का प्लान है। 
  5. इसके अलावा आपको बुकिंग के लिए एक और ऑप्शन भी दिया गया है। इसमें आपको अपने रजिस्टर्ड नंबर से मिस कॉल देना है। आप अपने मोबाइल से 8454955555 पर एक मिस कॉल देंगे तो आपकी बुकिंग कंफर्म कर दी जाएगी। 
  6. मिस कॉल देते ही आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा। इसमें आपकी बुकिंग की सारी डाट दी जाएगी। बस बुकिंग के लिए आपको इतना ही काम करना होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *