The use of this leaf will also leave hair bald in the head of a bald person.

इस पत्ते के उपयोग से गंजे हो चुके व्यक्ति के भी सर में बाल निकल आयेगा

आजकल तो गंजेपन की समस्या तो आम बात हो गई है गंजेपन का मुख्य कारण तो सबसे पहले हमारा खान-पान है और उसके बाद प्रदूषण है। चिकित्सा के अनुसार गंजापन केवल हेयर ट्रांसप्लांट के द्वारा ही दूर किया जाता है.

लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसा घरेलू प्राकृतिक औषधि लेकर आए हैं जिस उपाय को अगर आप करेंगे तो आपका गंजापन दूर हो जाएगा और आपके सर में बाल भी उग आएंगे। जो बिधि हम आपको बताने जा रहा हूं अगर आप उस तरीके का उपयोग लगातार 10 दिन तक करते हैं तो इसका असर आपके सामने दिखने लगता है। अगर आप पूरी तरह से गंजे हो चुके हैं तो भी आप के सर में उग आएगा।

तरीका और विधि।

इस उपाय को करने से पहले आपको सबसे पहले चुकंदर का पत्ता, नारियल का तेल और एक नीली कांच की बोतल लेनी होगी। उसके बाद 100 ग्राम नारियल के तेल में 50 ग्राम चुकंदर का पत्ता मिलाकर इसे नीली कांच के बोतल में भरकर 10 दिन तक धूप में रख दें। दोस्तों 10 दिन पूरे हो जाने के बाद नीली बोतल में उस मिश्रण को निकाल लें। फिर उस मिश्रण को नहाने के 1 घंटे पहले अपने सिर में लगाकर मालिस करें। उसके बाद स्नान कर ले।

नहाने के बाद अपने सर में नारियल का तेल जरूर लगाएं। अगर ऐसा करते हैं तो देखेंगे कि आपके सर में बाल उगने चालू हो जाएंगे। यह एकदम आजमाया हुआ सुप्रसिद्ध नुश्खा है। इस नुस्खे से जिस भी व्यक्ति के बाल पूरी तरह से गंजे हो चुके हैं उस व्यक्ति के भी नए बाल निकल आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *