उत्तराखंड की किस महिला को “बैडमिंटन क्वीन” के नाम से जाना जाता है?

प्रतिभाओ की कमी नही रही उत्तराखंड में 80 के दशक में बैडमिंटन में सबसे बड़ा नाम था मधुमिता बिष्ट ।

नेशनल एकल ख़िताब 8 बार जीता ।

9बार डबल्स का ख़िताब जीता ।

12 बार मिक्स्ड डबल ख़िताब जीता ।

1982 में एशियाई खेलो में ब्रोंज मैडल देश के लिए जीता ।

1982 में अर्जुन अवार्ड मिला ।

1992 के ओलम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया

1998 के एशियाई खेलो में भाग लिया

विश्व कप ओर उबर कप में भी भारत का नेतृतव किया

2006 में पद्मश्री से सम्मानित हुई ।

toulouse ओपन में ट्रिपल क्राउन जीता

USSR ओपन में दूसरी सबसे बेस्ट खिलाडी रही

उनकी सबसे बड़ी जीत जब उन्होंने वर्ल्ड नंबर 2 kusuma sarwwanta को indonaishan ओपन के दुसरे राउंड मैं हरा दिया । जबकि मधुमिता की रैंकिंग 29 थी ।

इनके पति विक्रम बिष्ट भी bedminton के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी है विक्रम ने भी 1982 के एशियन गेम्स मैं ब्रोंज मैडल जीता है

5 ओक्टूबर 1964 जन्मी थी मधुमिता बिष्ट 13 वर्ष की आयु में ही सब जूनियर चैंपियनशिप जीत ली थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *