A magical tree that cuts blood

एक ऐसा जादुई पेड़ जिसे काटने से निकलता है खून

हम सब जानते हैं कि पेड़ों से हमें oxygen मिलता है और पेड़ों में भी जान होती है, यह भी इंसानों की तरह सांस लेते हैं लेकिन एक बात जो हैरान करने वाली यह है कि प्राकृति ने हमें ऐसे भी पेड़ पौधे दिए हैं जो सिर्फ सांस ही नहीं लेते बल्कि उनके कटने से उनमें से खून भी निकलता है। जी हाँ, एक ऐसा भी पेड़ है जिसको अगर काटा जाए तो उसमें से लाल रंग का खून निकलता है यह बिल्कुल उसी तरह से होता है जैसा कि किसी इन्सान के जिस्म के हिस्से के कटने से निकलता है।

यह पेड़ जिम्बाब्वे, तंजानिया और अफ्रीका में पाया जाता है इसको लोग “ब्लडवुड ट्री” के नाम से जानते हैं लेकिन इसका असल नाम ‘सेरोकारपस एंगोलेनसिस’ है जो कि एक साईन्टिफिक नाम है। वैसे तो इस पेड़ को ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं लेकिन जो लोग इसे जानते हैं वो कहते हैं कि यह एक जादुई पेड़ है।

इस पेड़ से निकलने वाला लाल रंग दरअसल एक पर्दार्थ है जो दिखने में बिल्कुल खून जैसा लगता है। जब कोई इस पेड़ को काटता है या इसकी कोई डाली अपने आप टूट जाती है तो इसमें से लाल रंग का खून निकलता है जो कि हैरान कर देने वाला होता है।

यह पेड़ 12 से 18 मीटर तक लम्बा होता है और इसके फूल और पत्ते काफी घने होते हैं जो कि ऊपर से काफी जगह घेर लेते हैं। इस पेड़ पर पीले रंग के फूल देखने को मिलते हैं जो कि काफी सुन्दर दिखते हैं। इसकी लकड़ी बहुत मजबूत होती है और लोग इसकी लकड़ी से असबाब या फर्नीचर तैय्यार करते हैं। इसकी लकड़ी काफी लचीली होती है जो आसानी से मुड़ जाती है।

इस पेड़ का इस्तेमाल दवाई बनाने में भी काम आता है क्योंकि यह कई तरह की बीमारियां ठीक करने में भी सक्षम है। यह खून को साफ करने का काम करता है और पेट से सम्बंधित बीमारियों को ठीक करने में सहायक होता है। यह मलेरिया जैसी गम्भीर बीमारी को भी ठीक करता है।

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *