एक स्कूटी रखना मोटरसाइकिल रखने से किस तरह ज्यादा फायदेमंद है?

एक सबसे बड़ा फायदा जो मुझे महसूस होता है वो है स्कूटी में मौजूद हेलमेट रखने की जगह। स्कूटर और बाइक में हेलमेट रखने की जगह ना होने के कारण हेलमेट को अपने साथ साथ लेकर चलना पड़ता है जो की कभी कभी बहुत ही परेशान करने वाला काम लगता है। मोटर साइकिल होने पर भी मेरा स्कूटी खरीदेने के पीछे की यह एक बड़ी वजह थी।

स्कूटी पर कोई सामान या झोला ले कर चलना बाइक की तुलना में ज्यादा आसान है। स्कूटी हल्की होती है और भीड़ भाड़ में चलाने के लिए ज्यादा उपयुक्त है।

स्कूटी का एक अन्य फायदा यह भी है कि बाइक सिर्फ मैं चलता था पर स्कूटी घर की महिला सदस्य भी चला लेतीं हैं जो बहुत बड़ा फायदा है।

नकारात्मक पहलू सोचे तो ज्यादा दूरी तक सफर करने के लिए स्कूटी से बाइक ज्यादा उपयुक्त है और बड़े चक्के होने की वजह से ज्यादा स्टेबल भी।

एक नुकसान यह भी है कि घर के बच्चे भी स्कूटी को साइकिल के समान ही समझते हैं और मौका मिलने पर हाथ साफ कर लेते हैं। मेरा बेटा जिसका खुद का 18 साल नहीं हुआ है वो अपनी 12 वर्षीय बहन को स्कूटी सिखा रहा है। अचानक मैं बालकनी में निकला तो नजारा देख हतप्रभ हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *