एटीएम से पैसे निकालने के बाद बाहर आने से पहले किन बातों का ख्याल रखें?

ATM से पैसे निकालने के बाद क्या करना चाहिए यह सभी को जानना जरूरी है। कुछ ऐसी बाते है जो मैं आपको बताना चाहता हु जो आपको ATM में जाने के बाद पैसे निकालने पर ध्यान में रखनी है।

  • पैसे निकालने के बाद ATM मशीन चेक कर ले यानी के आपके कार्ड की प्रकिया पूरी हुई है या नही।
  • पैसे निकालने के बाद ATM कार्ड याद से निकाल ले। मैंने खुद 2 लोगों के कार्ड बैंक में कॉल करके लौटा दिए थे जो ATM में भूलकर गए थे।
  • ATM में मास्क, चश्मा, टोपी इयरफोन पहनकर ना जाए।
  • यदि आप ATM से पैसे निकाल रहे है तो पहले पैसे निकालने वाली जगह चेक करें। और साथ ही पासवर्ड एंटर होता है ठीक उसके ऊपर हाथ लगाकर चेक कर ले कि कोई गड़बड़ तो नही।
  • पैसे निकालने के बाद पैसे ATM से बाहर निकलने से पहले पर्स में रखे क्योंकि नीचे पढ़े इसका कारण।
  • अक्सर चोर लोग ATM के आसपास ही होते है और वे लोग ATM में जानेवाले इंसान पर नजर रखते है। इसीलिए ATM से पैसे निकालने के बाद अंदर ही पैसों को अपने पर्स में रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *