एनईआर की इन नौ ट्रेनों में आज से मिनी पेट्री शुरू, मिलने लगी चाय और गर्मागर्म नाश्ता

जिन ट्रेनों में अभी चाय तक मय्यसर नहीं है उन ट्रेनों में गुरुवार से
मिनी पेंट्री (टीएसवी) यानी ट्रेन साइड वेंडिंग की सुविधा शुरू होने जा
रही है। इस सुविधा के शुरू हो जाने से यात्री चाय की चुस्की तो ले ही
सकेंगे साथ ही गर्मागर्म नाश्ता और भोजन भी मंगा सकेंगे।

जिन ट्रेनों
में टीएसवी सेवा शुरू होने जा रही है उसमें गोरखधाम, चौरीचौरा,
पनवेल, कृषक और सत्याग्रह समेत नौ जोड़ी ट्रेनें शामिल हैं।अब
इन ट्रेनों में यात्रियों को सुबह की चाय तो मिलेगी ही साथ ही दोपहर
और रात में लजीज भोजन भी मिलेगा। इससे यात्रियों के यात्रा के
दौरान नाश्ता-खाना के साथ ही समय-समय चाय मिलती रहेगी।

बिना
पेंट्रीकार वाली ट्रेनों के यात्रियों की दिक्कत को देखते हुए रेल मंत्रालय
बिना पेंट्री वाली ट्रेनों में सुविधा उपलब्ध करवाने का आदेश दिया था।
उसी आदेश के क्रम में वाणिज्य विभाग ने एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों
की सूची बनाकर आईआरसीटीसी को सौंपी थी।

सूची के आधार
पर आईआरसीटीसी ने 9 अक्तूबर को ट्रेनों की सूची जारी कर दी है।
इन ट्रेनों में शुरू होने जा रही है सेवा गोरखधाम एक्सप्रेस,चौरीचौरा
एक्सप्रेस,कृषक एक्सप्रेस पनवेल एक्सप्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *