ऐसी कौन सी 10 बातें हैं जो हम भगवान श्री राम से सीख सकते हैं? जानिए

1.खुद कुछ मत करो ।करने के लिए छोटा भाई है न ।

2.पत्नि की हर अनर्गल बात का समर्थन करना ।

3.किसी के भी कहने से पत्नी को छोड़ देना जब के वो गर्भवती थी।

4.बाली का वध भले ही रामायण में न्यायोचित ठहराया गया पर मानवीय दृष्टिकोण से अनैतिक था ।

5.सारे दुर्गम काम के लिए हनुमानजी की ओर देखना ।खुद कुछ नहीं करना ।

6.सीता जी ने राम जी के लिए अपना सर्वस्व छोड़ा पर सीताजी के लिए राम जी सत्ता का लोभ नहीं छोड़ पाए ।

7.राम राज्य सर्व श्रेष्ठ मानते हैं पर कौन सुखी था ।क्या श्री राम सुखी थे ।सीताजी का त्याग करके ।श्री राम के दुख से क्या उनका परिवार सुखी रहा होगा ।

8.रावण को मारने के लिए उन्होंने विभीषण जी का सहारा लिया ।

9.कोई स्त्री अपने प्रेम के लिए किसी से कहती है तो।क्या उस स्त्री को दंड देना बनता है ।उसकी नाक काट कर ।

10.किसी भी प्राणी की हत्या कर देना सिर्फ इसलिए के उनकी पत्नि चाहती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *