ऑडी के बारे में आश्चर्यजनक तथ्य क्या हैं?

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में लग्‍जरी कारों की मांग में भी शानदार इजाफा देखने को मिल रहा है। अब भारतीय ग्राहक भी ज्‍यादा कीमत दे कर महंगी और लग्‍जरी कारों में सफर करना ज्‍यादा पसंद कर रहें हैं। यही कारण है दुनिया भर में लग्‍जरी वाहन निर्माताओं की नजरें भारतीय सड़कों पर आ टिकी है। इस समय देश में तीन लग्‍जरी कार निर्माता सफलता पूर्वक अपने कारों का उत्‍पादन और बिक्री कर रहें हैं।

यह तीनों वाहन निर्माता मूल रूप से जर्मनी के हैं, जिनमें बीएमडब्‍लू, मर्सडीज बेंज और ऑडी शामिल है। शुरूआती दौर में मर्सडीज बेंज का भारतीय लग्‍जरी कार बाजार पर कब्‍जा रहा लेकिन समय के साथ ही बीएमडब्‍लू पहले पायदान पर आ गर्इ। लेकिन बीते कुछ वर्षो से ऑडी ने भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश किया। ऑडी ने देश के युवाओं को अपना लक्ष्‍य बनाया और उनकी पसंद और बजट के अनुसार अपनी लग्‍जरी कारों को पेश किया।

जिसके चलते ऑडी आज देश की नंबर वन लग्‍जरी कार निर्माता कंपनी के रुप में उभरी है। ऑडी ने लग्‍जरी अहसास, बेहतरीन सुविधा, आधुनिक तकनीकी के साथ ही बेहतरीन मार्केटिंग स्‍टेटजी अपनाई जिसके बूत कंपनी को आज यह सफलता मिली है।

ऑडी इंडिया ने इस वर्ष की पहली तिमाही में देश की सबसे बड़ी लग्‍जरी कार निर्माता बीएमडब्‍लू को भी पछाड़ दिया है। तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से देश के नंबर वन लग्‍जरी कार निर्माता ऑडी से जुटे कुछ रोचक तथ्‍यों के बारे में जानते हैं।

लैटीन भाषा में ऑडी का मतलब सुनना ‘hear’ होता है। वहीं जर्मन भाषा में सुनने को ‘horch’ कहते हैं। आपको बता दें कि ऑडी के फाउंडर (संस्‍थापक) का नाम अगस्‍ट हॉर्च (August Horch) था।

यह है ऑडी का लोगो, जिसमें चार रिंग (छल्‍ले) दर्शाये गये हैं। यह चारो छल्‍ले चार अलग-अलग कंपनियों को सबोधित करते हैं। ऑडी का निर्माण चार कंपनियों, डीकेडब्‍लू, हॉर्च, वांडरर, और क्‍वाट्रो के एक साथ मिलने पर हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *