ओप्पो ने लांच किया नया स्मार्टफोन जाने इसकी कीमत

ओप्पो ने भारत में सोमवार के दिन अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया ओप्पो रेनो 5प्रो 5जी स्मार्टफन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ क्वैड कैमरा सेटअप है|और साथ में कंपनी ने 8जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज है जिसमे दो रंग उपलब्ध है पहला astral blue और दूसरा starry black है|इसे अमज़ोन और फ्लिपकार्ट पर भी खरीदा जा सकता है|इसकी कीमत लगभग 35990 रुपये है|

ओप्पो रेनो 5प्रो 5जी का फीचर्स और स्पेसिफिकेशन|
ओप्पो रेनो 5प्रो में 6.55इंच का फुल एचडी ओएलईडी डिस्प्ले है जिसका रिसोल्यूशन 1,080*2,400 पिक्सेल है|इस डिस्प्ले की ताजा दर 90हर्ट्ज है और इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है|डिस्प्ले के ऊपरी बाये कोने में एक पंच होल है और इसमें इंडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है|इस फ़ोन में मीडियाटेक आयाम का 1000 चिपसेट है और 8जीबी रैम है|इसमे स्टोरेज के लिए 128जीबी का इंटरनल मेमोरी है और येह फ़ोन एंड्राइड 11 पर आधारित है|जिसमे की 65w सुपर वूक 2.0 फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आता है|

ओप्पो रेनो 5प्रो 5जी कैमरा

अब हम इस फ़ोन में कैमरा के बारे में बात करने वाले है|इस फ़ोन के बैक पैनल में एक क्वैड कैमरा का सेटअप है, जिसमेमुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सेल का है जो f/1.7लेंस के साथ आता है|सेकेंडरी कैमरा में 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल है,अन्य दो कैमरा में 2-2 मेगापिक्सेल के है,एक मैक्रो लेंस और दूसरा मोनोक्रोम है|इसमे सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सेल का कैमरा है|

INCO XTREE वायरलेस ईरफ़ोन की कीमत और विनिर्देश
ओप्पो ने ट्रू वायरलेस ईरफ़ोन ENCO X भी लॉन्च किया है ,जो कि दो कलर में है पहला वाइट और दूसरा ब्लैक में लांच किया गया है|कंपनी ने इसमें 44MAH की दमदार बैटरी लगाई है और चार्जिंग लिहाज से 535MAH की बैटरी शामिल है|इस ईफोने को एक बार चार्ज करने पर 4 घंटे लगातार इस्तेमाल किया जा सकता है|इसकी कीमत लगभग 9,990रुपये है,इसमे चार्जिंग के लिए टाइप सी यूएसबी पोर्ट दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *