कंप्यूटर अगर स्लो हो जाए तो उसकी स्पीड कैसे बढ़ाएं? जानिए

1.सबसे पहले आपको देखना होगा कि आपके सिस्टम में वायरस तो नही,सिस्टम स्लो होने में वायरस होने का बहुत बड़ा कारण हो सकता है। अगर आपके सिस्टम में anitivirus नही है तो एक antivirus इनस्टॉल करिये । quick heal एक महीने का ट्रायल version देता है जिसको आप इनकी वेबसाइट से डाउनलोड करके अपना सिस्टम फुल स्कैन कर सकते हैं। अगर अच्छा काम करे तो ऑनलाइन पेमेंट करके इसको जारी रख सकते हैं।

2.आप अपने सिस्टम में जो भी गैर जरूरी फ़ाइल है उन्हें हटा दें एक बात का ध्यान रहे है कि recycle bin से भी इनको हटा दें।

3.आप hard disk को defregment करके देख सकते हैं कि हार्डडिस्क में कोई bad sector तो नही है अगर है तो fix कर दें।

4.अगर आपके कंप्यूटर की RAM कम है तो आप सिस्टम में एक्स्ट्रा RAM लगा कर भी सिस्टम की स्पीड बड़ा सकते हैं।

5.आजकल SSD ड्राइव मिलती है मार्किट में जो कि HDD से कई गुना ज्यादा स्पीड देती है सिस्टम में आप हार्डडिस्क की जगह इसको लगा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *