करवा चौथ पर यदि चाँद न दिखे तो क्या करें?

महिलाओं, नियम के अनुसार जब तक चाँद दिखाई ना दे तब तक खाना नहीं खा सकती। पौराणिक काल से यही नियम चलता आ रहा है।

लेकिन माडर्न ज़माना तो कुछ और ही लेवल पर जा चुका है। आप नीचे दिए कई लेटेस्ट सुनी सुनायी उपायों में से कोई भी एक का अनुसरण कर लाभ उठा सकती हैं।

१) अपने दोस्तों को फ़ोन करें जो देश के किसी और कोने में रहते हैं और पूछें कि क्या उनको चाँद दिख रहा है? अगर हाँ तो विडीओ कॉलिंग पर दिखाने को बोले एंड यू हिट the जैक्पॉट बेबी।

२) दूसरा एक और ईज़ी उपाय है कि अगर आप youtube यूज़ करती हैं और आपका इंटर्नेट स्पीड ठीक ठाक है जोंकि होगा ही आज कल फ़ोर जी का ज़माना है। कुछ youtube live चैनल्ज़ आपको दुनिया के किसी भी कोने में जहाँ चाँद निकला हो को live स्ट्रीम करके दिखाते रहते हैं। आप ख़ुद को अगर समझा सके तो वो देख कर भी आपका काम चल सकता है।

३) चाँद जिस दिशा में निकलने वाला है उस दिशा की तरफ़ देख कर आप सोच लेंकि चाँद तो वहाँ है ही बस उसपर बादल छाया है और पति की पूजा करके खाना खा लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *