Know who made the first mobile phone

किसने बनाया था पहला मोबाइल फोन जानिए इसके बारे में

आज मोबाइल फोन व्यक्ति की जरूरत बन गए हैं लेकिन क्या कभी आपने सोचा है इस मोबाइल फोन को सबसे पहले किसने बनाया? कौन सा व्यक्ति था जिसके दिमाग में ऐसी किसी चीज को बनाने का विचार आया? तो चलिए आज जानते हैं।

इस व्यक्ति का नाम मार्टिन कूपर है। उनका जन्म अमेरिका में हुआ। उन्होंने 1970 में पहला मोबाइल फोन बनाया। दरअसल इनके एक प्रतिद्वंदी ने एक बार इन्होंने कहा था कि बिना लैंडलाइन के कॉल करना संभव नहीं है। इन्होंने यह बात गलत साबित करने की ठान ली।

इन्होंने एक टीवी सीरियल के दौरान देखा कि किसी यंत्र से बिना किसी तार की सहायता से दूसरे व्यक्ति से बात की जा रही है। यह देख कर इनको प्रेरणा मिली कि इनको भी ऐसा करना चाहिए। तो‌ उन्होंने कड़ी मेहनत कर मोबाइल बना ही दिया।

और इन्होंने अपना पहला कॉल अपने उसी प्रतिद्वंदी को किया और उससे कहा कि उन्होंने ऐसा यंत्र बना दिया है जिससे वे बिना तार के बात कर सकें। इसका विरोध 750 ग्राम था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *