किस कंपनी ने मुंबई में “डीजल होम डिलीवरी” की सेवा शुरू की है? जानिए

देश की सबसे बड़ी आयल मार्केटिंग कंपनियों में से एक इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने ऐलान किया है कि वह अब पेट्रोल डीजल की होम डिलीवरी करेगी। यह काम मोबाइल ऐप आधारित होगा, जिसके तहत कम से कम 200 लीटर तेल मंगाना अनिवार्य होगा। फिलहाल यह सर्विस चेन्नई में शुरू कर दी गयी है।

इंडियन ऑयल कंपनी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र में इसे पुणे से शुरू किया जाएगा। इसका पेमेंट ऑनलाइन मोड पर कर सकते हैं, साथ ही जल्द ही इसे पूरे देश भर में लागू किया जाएगा। फ़िलहाल यह पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईओसी के चेयरमैन संजीव सिंह ने बात करते हुए बताया कि कंपनी ने पहले डीजल की होम डिलीवरी की शुरूआत कर चुकी है अब पेट्रोल कि भी होम डिलीवरी सर्विस शुरू की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि तेलों की होम डिलीवरी मोबाइल ऐप के माध्यम से किया जाएगा। इसके एक ग्राहक को कम से कम 200 लीटर तेल का ऑर्डर देना जरुरी होगा और अगर ग्राहक इससे अधिक तेल मंगता है तो कस्टमर के पास इसका लाइसेंस होना अनिवार्य है।

उन्होंने आगे बताया कि इसके लिए तेल के टैंकर तैयार कर लिए गए हैं जिन पर एक हाथ मशीन लगाई गई है जो डीजल की होम डिलीवरी करने में मदद करेगी।

कंपनी के अनुसार उनके इस कदम को पेट्रोलियम एंड एक्सप्लोसिव सेफ्टी ऑर्गनाइजेशन की भी मंजूरी भी मिल गई है। इस सेवा कंपनी इंडस्ट्रियल ग्राहकों को टारगेट करने की कोशिश कर रही है।

इंडियन ऑयल के बाद अब हिंदुस्‍तान पेट्रोलियम (एचपीसीएल) ने भी डीजल की होम डिविरी शुरू कर दी है। इसके लिए कंपनी ने एचपी फ्यूल कनेक्‍ट पहल की शुरूआत की है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि एचपी फ्यूल कनेक्‍ट चुनिंदा ग्राहकों को होम डिलिवरी की सुविधा देगा। यह सुविधा महाराष्‍ट्र के रायगढ़ और उरान के आसपास क्षेत्रों के उन ग्राहकों को मिलेगी, जिन्‍होंने अपने फैक्‍ट्री परिसर में फिक्‍स इक्विपमेंट और हैवी मशीनरी स्‍थापित की हुई है। आपको बता दें कि देश की सबसे बड़ी सरकारी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल भी इसी प्रकार की सर्विस इस साल की शुरुआत में महाराष्‍ट्र के पुणे से शुरू कर चुकी है।

हिंदुस्‍तान पेट्रोलियम के मुताबिक यह सर्विस उन ग्राहकों के लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होगी जो कि रिटेल आउटलेट के माध्‍यम से बैरल में डीजल खरीदते हैं। इस नई पहल से ऐसे बड़े ग्राहकों का समय बचेगा, इसके साथ ही उनकी लागत और फ्यूल कॉस्‍ट भी बचेगी। इसके अलावा यह सेवा उनके लिए झंझट से मुक्‍त और सुरक्षित फ्यूल की डिलिवरी सुनिश्चित करेगी।

अभी तक एचपी फ्यूल कनेक्‍ट पहल के जरिए मॉल, ऑफिस इत्‍यादि जैसी कॉमर्शियल जगहों पर मौजूद डीजल जेनरेटर्स के लिए डीजल की सप्‍लाई की जाती है। एचपी फ्यूल कनेक्‍ट के तहत फ्यूल डिस्‍पेंसर से लैस एक बड़े से फ्यूल टैंकर में डीजल की सप्‍लाई की जाएगी। एचपी ने एक बयान में कहा है कि इसमें सुरक्षा का भी पूरा ध्‍यान रखा जाएगा। यहां पर हाई और लो लेवल के सेंसर होंगे साथ ही अन्‍य सुरक्षा उपकरणों को सुनिश्चित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *