किस देश में लड़कियों को यात्रा के समय अंडरगार्मेंट में चम्मच रखने की सलाह दी जाती है और क्यों ?

दुनिया भर में महिलाओं के साथ अपराधों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, भारत के अलावा अन्य देशों में भी महिलाएं असुरक्षित हैं, महिलाएं रेप, जबरदस्ती शादी, हत्या जैसे कई अपराधों की शिकार हो रही हैं ।

ऐसा ही एक अपराध है महिलाओं की तस्करी अथवा अपहरण । अमीर देशों से खासकर अरब के शेख दूसरे देशों में आकर उधर की गरीब लड़कियों से शादी कर लेते हैं और अरब ले जाते हैं बदले में लड़की के मां बाप को एक रकम दे दी जाती हैं, परन्तु इसमें लड़की की रजामंदी नहीं होती है ।

… लड़की को धमका दिया जाता है और निगाह में रखा जाता है कि कहीं कंप्लेंट नहीं कर दे अथवा भाग नहीं जाए । ये क्राइम इंडिया में भी होता है ।[1]

वेश्यावृत्ति के लिए भी दूसरे देशों को लड़कियां सप्लाई की जाती हैं । ज्यादातर यात्रा का सोर्स होता है एयर प्लेन ।

इसी बात से महिलाओ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्वीडन ने देश की महिलाओं को एक नायाब तरीका बताया हैं, जिससे वह अपनी सुरक्षा कर सके ।

क्या सलाह दी जाती है :-

स्वीडन में महिलाओं को अपने अंडरगारमेंट में चम्मच छुपाकर रखने की सलाह दी जाती है, यहां लड़कियों से जबरन शादी करवाकर उन्हें देश से बाहर ले जाने वाले अपराधों की संख्या काफी बढ़ गई है ।

लड़कियों की सुरक्षा को देखते हुए उनसे कहा गया हैं की वो अपने अंडरगारमेंट में धातु की चम्मच छुपा कर रखें, यदि लड़कियों ने अंडरगारमेंट में धातु की चम्मच छुपाकर रखा होगा तो एयरपोर्ट, बंदरगाह, रेलवेे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान मेटल डिटेक्टर से वह पकड़ी जाएंगी ।

ऐसी परिस्थिति में उन लड़कियों को अलग से कमरे में ले जाकर चेक किया जाएगा, जहां वह अधिकारियों को सब कुछ बता सकती हैं, कि उन्हें जबरन देश से बाहर ले जाया जा रहा है ।

महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा के खिलाफ काम करने वाली एक अधिकारी कटरीना ईडगार्ड ने एयरपोर्ट अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसी स्थिति में उन्हें क्या कदम उठाने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *