कुत्ते किसी भी गाड़ी के पीछे क्यो भागते है, वजह है हैरान करने वाली

हमारे देश मे आवारा कुत्तों की भी एक बड़ी जन संख्या है जो आपको कई जगहों पर गैंग वॉर करते हुए दिख जायेगे। इन आवारा कुत्तों का एक शौक ओर है और वो है बेवजह किसी भी अनजान गाड़ी के पीछे पीछे भागना ओर उनके साथ रेस लगाना। तो दोस्तो अपने कभी ये सोचा है कि ये कुत्ते ऐसा क्यों करते है ? अगर नही सोचा तो मैं आपको बताता हूँ।

दोस्तो आपको ये तो पता ही होगा कि कुत्तो के भी अपने इलाके होते है ओर जैसा कि हम सभी जानते है कि कुत्तो को जगह जगह शुशु करने की आदत होती है ओर किसी गाड़ी का टायर तो इनकी मनपसंदीदा जगह होती है ओर ये करके कुत्ते अपने इलाको की निशानदेही करते है ताकि किसी भी दूसरे कुत्ते को ये समझ आ जाये कि ये उसका इलाका नही है लेकिन आप जब वो गाड़ी जिस पर कुत्ते ने शुशु किया था अगर आप किसी ओर जगह लेकर जाते है तो वहाँ के कुत्ते इस अनजान स्मेल को बर्दाश्त नही कर पाते ओर गाड़ी पर हमला बोल देते है और गाड़ियों के पीछे पीछे भागने लगते है।

ओर दूसरा दोस्तो कुत्ते शिकारी जानवर होते है ओर ये सिर्फ गाड़ी ही नही मोटरसाइकिल ओर बच्चो के पीछे भी भागते है ओर इंसान के साथ के चलते इन्हें अब शिकार करने की जरूरत नही पड़ती लेकिन कुत्तो के लिये ये दौड़ एक एक्सरसाइज की तरह होती है। तो अगली बार आपकी गाड़ी के पीछे कुत्ते पड़ जाये तो घबराये नही ओर बेवजह गुस्सा ना करे तो शांत रहे गाड़ी धीमी करे और इनकी तरफ प्यार से देखे क्या पता इनका मूड बदल जाये।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *