कॉलिंग के मामले में किस कंपनी का नेटवर्क सबसे तेज और कौन सी कंपनी का सबसे फिसड्डी है? जानिए

इन दिनों टेलीकॉम कंपनियों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. ऐसे में देश की दो दिग्गज कंपनियों एयरटेल (Airtel) और रिलायंस जियो (Reliance Jio) को वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) यानी (Vi) की तरफ से करारी हार का सामना करना पड़ा है. यहां पर बात कॉल क्वालिटी की हो रही है. इस मामले में वोडाफोन-आइडिया ने बाजी अपने नाम कर ली है.

दरअसल जनवरी 2021 में Vodafone-Idea सबसे बेहतर कॉल क्वॉलिटी देने वाली कंपनी साबित हुई है. इस बात की जानकारी टेलीकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Telecom Regulatory Authority of India) यानी TRAI के डैशबोर्ड से हुई है. जनवरी 2021 में Vi की कॉल ड्रॉप 4.46 फीसदी थी वहीं आइडिया की कॉल ड्रॉप 3.66 पाई गई. जबकि Reliance Jio का कॉल ड्रॉप 7.17 प्रतिशत और Airtel का कॉल ड्रॉप 6.96 फीसदी रहा. इसी बीच BSNL का कॉल ड्रॉप सबसे अधिक 11.55 प्रतिशत पाया गया.

कॉल क्वालिटी के मामले में आइडिया सबसे बेहतर

जनवरी 2021 के आंकड़ों के मुताबिक वॉयस कॉल क्वॉलिटी (Voice call quality) को लेकर Idea काफी बेहतर है, इसे 5 में 4.8 नंबर मिले हैं. वहीं वोडाफोन को 5 में 4.2 नंबर मिले हैं. इस मामले रिलायंस जियो और एयरटेल काफी पीछे हैं और दोनों कंपनियों को 5 में 3.9 अंक मिले हैं. इसके अलावा BSNL को 3.8 नंबर मिले हैं. TRAI ने डेटा यूजर्स के फीडबैक पर तैयार किया है.

इनडोर कॉल में भी Vi सबसे आगे

वोडाफोन को इनडोर कॉल क्वालिटी के मामले में भी 4.2 की रेटिंग मिली है. आउटडोर कॉल के मामले में कंपनी ने 4.1 स्कोर किया है. कंपनी को इनडोर और आउटडोर कॉल क्वालिटी के एवज में 4.4 अंक मिले है. इसके दूसरी तरफ दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो को इनडोर में 4.0 और आउटडोर में 3.7 अंक मिले है. इसी तरह एयरटेल की इनडोर कॉल क्वालिटी रेटिंग 3.9 की है.

इसके साथ ही अगस्त से अक्टूबर, 2020 के दौरान अपलोड स्पीड में वोडाफोन आइडिया 5.1 एमबीपीएस के साथ पहले स्थान पर रही. एयरटेल 4.2 एमबीपीएस के साथ दूसरे, जियो 3.4 एमबीपीएस के साथ तीसरे और बीएसएनएल 1.7 एमबीपीएस के साथ तीसरे स्थान पर रही. डाउनलोड स्पीड के मामले में वोडाफोन आइडिया दूसरे स्थान पर रही. वोडाफोन आइडिया की मीडियन डाउनलोड स्पीड 9.4 मेगाबिट्स प्रति सेकंड (एमबीपीएस) रही. बता दें वोडाफोन और आइडिया मिलकर भारत में Vi के नाम से कारोबार कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *