The Prime Minister of Italy is crying because of Corona. People are dying, the public is crying careful

कोरोना की वजह से इटली के प्रधानमंत्री रो रहे हैं। लोग मर रहे हैं जनता रो रही हैं सावधान

कोरोना वायरस से इटली में अब तक 2500 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. मंगलवार को इटली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2503 लोगों की मौत और करीब 31506 संक्रमित मामले की पुष्टि की. फिलहाल इटली में 26000 से अधिक मामले पॉजिटिव हैं और लगभग 3,000 लोग ठीक हो गए हैं.

ल इनकी स्पीच में आधे से ज़्यादा वक़्त ये रो रहे थे, कि इनके लोग मर रहे हैं और ये कुछ नही कर पा रहे, इटली दुनिया की बेस्ट हेल्थ केयर रैंकिंग में 2 नंबर पे है और इंडिया 112 नंबर पे। आप बस इतने से ही समझ लीजिये की हम किस मुसीबत से गुजर रहे प्रभु सभी की रक्षा करें सब लोग मिलकर भगवान को प्रार्थना करो कि सब की जीवन बच जाए और अपने घरों में सेफ्टी से रहो मैं कुलदीप शर्मा आप लोगों से रिक्वेस्ट कर रहा हू

इटली में कोरोना वायरस के कुल 41,000 से अधिक मामले आ चुके हैं. इसमें से 3,405 लोग की मौत हो चुकी है, जबकि 4,400 लोग इस बिमारी से उबर चुके हैं. अभी इटली में कोरोना के 33,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं, जो पूरी दुनिया में सबसे अधिक है.

इटली में करीब 2,500 मामले (8 फीसदी) गंभीर किस्म के हैं. कोरोना से मृत्यु दर के मामले में इटली दुनिया के औसत से काफी आगे है. इटली में इस बीमारी का शिकार होने वाले करीब 40 फीसदी लोगों की मौत हो रही हैं. सिर्फ 60 फीसदी लोग ही इससे ठीक होने में सफल हो रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *