कोरोना महामारी से कई लोगों की रोजी-रोटी और रोजगार पर संकट

कोरोना महामारी का असर समझने के लिये महराजगंज जनपद का दौरा किया तो कई लोगों की दर्द भरी दास्तां हैरान करने वाली थी।

डाइनामाइट न्यूज की इस पड़ताल के दौरान महराजगंज में जिला मुख्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसे महत्वपूर्ण सरकारी दफ्तरों समेत सड़कों चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ मिला। जो फुटपाथ रोजोना लगने वाली दुकानों से गुलजार हुआ करते थे, वे भी सूनापन ओढ़े हुए है। रोजोना पटरी-रेहड़ी लगाकर शाम को रोटी का इंतजाम करने वाले कई लोगों ने महामारी में संक्रमण के डर से बाहर निकलना बंद कर दिया है।

जो कुछ लोग छुट-पुट दुकाने खोल हुए भी हैं, ग्राहकों के अकाल के कारण तपती गर्मी में उनका चेहरा और भी लाल होकर सूखता जा रहा है। ऑटो चालक हो या दिहाड़ी-मजदूरी करने वाले कोई श्रमिक, सभी की रोजी-रोटी पर संकट छाया हुआ दिख रहा है।

महराजंगज में आमतौर पर जहां भीड़भाड़ देखी जाती थी, वहां अब महामारी के संकट के कारण सूनेपन का पहरा है। दैनिक श्रमिकों और फुटपाथी दुकानदारों पर सबसे ज्यादा संकट मंडराता दिख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *